रेलवे ने 50 फीसदी सहभागिता के साथ राज्य सरकार से हरौनी ओवर ब्रिज के लिए मांगी अनुमति

  • रेलवे ने सांसद से राज्य सरकार से अनुमति के लिए आग्रह करने का किया अनुरोध

लखनऊ। (राहुल तिवारी) बंथरा में हरौनी रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए सांसद कौशल किशोर की मुहिम रंग लाने लगी है! बीजेपी सांसद के द्वारा पूर्व में फुट ओवर ब्रिज बनवाने के लिए दिए गए पत्र पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने 50 फिसदी सहभागिता के साथ राज्य सरकार को अनुमति देने के लिए पत्र भेजा है रेलवे जीएम ने सांसद कौशल किशोर से भी राज्य सरकार से अनुमति दिलाने हेतु पत्र भेजकर आग्रह किया है ताकि रेलवे मंत्रालय को हरौनी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा जा सके।

मोहन लाल गंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद कौशल ने रविवार को पुष्टि की कि उन्हें उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी का पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें हरौनी रेलवे क्रासिंग पर बहुप्रतीक्षित ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू कराने का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इस सन्दर्भ में राज्य सरकार को 50-50 फिसदी की सहभागिता के साथ ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू कराने हेतु स्वीकृति मांगी गई है। सांसद ने कहा कि रेलवे के महाप्रबंधक ने उनसे भी राज्य सरकार से शीघ्र अनुमति दिलवाने हेतु आग्रह करने के साथ ही लखनऊ के जिलाधिकारी से लेकर क्रासिंग बंद कराने हेतु कहा गया। सांसद ने बताया राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद जीएम रेलवे को हरौनी ओवर ब्रिज का प्रस्ताव भेजा जायेगा एवं मंत्रालय भी प्रस्ताव स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

सांसद ने कहा कि वे जल्द ही इस सन्दर्भ में राज्य सरकार से रेलवे के पत्र पर अनुमति देने का आग्रह करेंगे ताकि क्षेत्रीय लोगो को इस पुरानी जटिल समस्या का हल निकल सके।