चिप्स बेचती थी मां, पिता पुलिसवाले, आज आलीशान जिंदगी जीता है क्रिकेटर

International

(www.arya-tv.com) वेस्टइंडीज के विस्फोटक क्रिकेटर क्रिस्टोफर हेनरी गेल आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। 21 सितंबर 1979 को जमैका में पैदा हुए गेल बिंदास लाइफ स्टाइल के चलते सुर्खियों में रहते हैं। एक्टिव क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद आजतक उन्होंने संन्यास नहीं लिया।

प्लेब्वॉय इमेज, महंगी कार, रंगीन पार्टियों के शौकीन गेल की लग्जरी लाइफ आपको हैरान कर देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गेल की नेटरवर्थ 373 करोड़ रुपये हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिस्टोफर गेल या उनका परिवार कभी शुरू से इतना रईस नहीं था।

मजबूरी में चोरी भी की

क्रिस गेल के पिता पुलिस में थे, जबकि उनकी मां चिप्स बेचकर फैमिली को सपोर्ट करती थीं। छह संतानों में क्रिस का नाम पांचवां था। ऐसा नहीं था कि क्रिस गेल का परिवार बेहद गरीब था या जिंदगी मुश्किल थी। लोअर मिडिल क्लास परिवार में ज्यादा बच्चे होने के चलते थोड़ी दिक्कतें होती थी।

बच्चों को अच्छी परवरिश देने के लिए ही मां ने चिप्स बनाने का साइड बिजनेस शुरू किया था। गेल ने वित्तीय संकट के दौरान कुछ समय के लिए कचरा बीनने का काम भी किया, उन्होंने एक बार अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए चोरी करना भी स्वीकार किया था।

​क्रिकेट खेलना कैसे शुरू किया

क्रिस गेल के माता-पिता का क्रिकेट से कोई संबंध नहीं था, लेकिन क्रिस के दादा एक प्रसिद्ध क्रिकेटर थे। उन्होंने अपने युवा दिनों में कुछ क्लब क्रिकेट खेला था। इससे क्रिस क्रिकेट के प्रति तेजी से आकर्षित होने लगे। गेल का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता था। ऐसे में वह अपना सारा फोकस क्रिकेट पर ही लगाने लगे।

जमैका में एक्सेलसियर हाई स्कूल से ग्रेजुएट हुए तो लुकास क्रिकेट क्लब के साथ जुड़ गए। स्थानीय मैचों में खेलकर उन्होंने धीरे-धीरे चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया। 1998 में उन्हें वेस्ट इंडियन यूथ इंटरनेशनल टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला।

​ऐसे मिली वेस्टइंडीज टीम में जगह

अगले ही साल यानी 1999 में क्रिस गेल को वेस्टइंडीज टीम में जगह मिल गई। 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन की पारी खेलते ही वह वेस्टइंडीज के हीरो बन गए। डैरेन गंगा के साथ 214 रन की साझेदारी ने उन्हें टीम की जान बना दिया।

भारत के खिलाफ एक सीरीज में तीन शतक के बाद उन्होंने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। हार्ड हिटर होने के साथ-साथ वह शानदार स्पिनर भी थे। वेस्टइंडीज के लिए 284 वनडे इंटरनेशनल में 9727 रन के साथ-साथ 103 टेस्ट मैच में उन्होंने 7214 रन बनाए। IPL में तो कई रिकॉर्ड्स आज भी उन्हीं के नाम हैं।

​​शादी से पहले मां बनी बीवी​​​

6 फुट और 4 इंच लंबे क्रिस गेल नाच-गाने के साथ-साथ जमकर पार्टियां करते हैं। जमैका की पहाड़ियों में उनका आलीशान बंगला है। इस तीन मंजिला महलनुमा बंगले में पूल पार्टी के लिए स्विमिंग पूल के साथ-साथ घर के अंदर एक डांस फ्लोर भी है, जिसमें वह अपनी महिला मित्रों के साथ जमकर एन्जॉय करते हैं।

गेल शादी से पहले ही बाप बन गए थे, उनकी गर्लफ्रेंड नताशा ने 2016 में बेटी को जन्म दिया। क्रिस गेल की बायोग्राफी का नाम ‘सिक्स मशीन: आई डोंट लाइट क्रिकेट… आई लव इट’ है।