मां-बेटे की एक साथ अर्थियां देख रो उठे लोग, घर में मचा कोहराम, खौफनाक कहानी पर यकीन करना मुश्किल

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में मां-बेटे की एक साथ अर्थियां उठने से माहौल गमगीन हो गया. दोनों ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर ली. दोनों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिजनों के बयान लेकर आगे की जांच कर रही है. मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर का है. यहां की रहने वाली 55 साल की मां बेबी चौहान चौहान नहर विभाग में कार्यरत थीं. 4 नवंबर को जब वह घर पर थीं तभी उनका बेटा दिग्विजय सिंह परीक्षा देने के बाद घर लौटा था.

उसने मां से अपनी मनपसंद सब्जी बनाने के लिए कहा. इस पर मां ने यह कहकर मना कर दिया कि आज की सब्जी बन चुकी है. उसकी मनपसंद सब्जी कल सुबह बन जाएगी. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मां बेबी ने घर में ही रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उसकी हालत खराब हो गई. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. इधर, यह नजारा देख बेटा दिग्विजय सिंह घबरा गया. उसने इस घटना के लिए खुद को जिम्मेदार माना. वह बिना कुछ सोचे समझे बाथरूम में गया और कुंदे में फंदा डालकर फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक, घरवालों ने जैसे ही ये नजारा देखा उनके होश उड़ गए. वे तुरंत दोनों को मेडिकल कॉलेज लाए. यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक साथ दो मौतों से घर में कोहराम मच गया. घटना का सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. उसने शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए.

पुलिस ने कही ये बात
एएसपी असीम चौधरी ने कहा कि ये कोतवाली उरई क्षेत्र की घटना है. सुशील नगर की घटना है. इसमें एक मां और बेटे ने आत्महत्या की है. प्रथम दृष्ट्या जो सूचना मिली है उसके मुताबिक मां-बेटे के बीच खाने को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद मां ने गुस्से में जहर खा लिया. उसके बाद दुख में बेटे ने भी बाथरूम में फांसी लगा ली. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए हैं. आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.