नरौरा से छोड़ा गया 1 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी:फिर उफना सकती है बनारस में गंगा

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  गंगा का जलस्तर दो दिन से बेहद धीमे-धीमे बढ़ रहा है। दो दिन में पानी का लेवल 20 सेंटीमीटर तक ही चढ़ा है। सोमवार तक 2 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वृद्धि हो रही थी। अब गंगा का पानी स्थिर सा है। हालांकि, अस्सी और नमो घाट को छोड़कर गंगा के सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं। सभी घाटों के कनेक्शन टूट चुके हैं। मणिकर्णिका घाट के तीनों प्लेटफॉर्म पानी में डूब गए हैं। अब शवदाह घाट के ऊपर हो रहे हैं।

केंद्रीय जल आयोग की जारी बुलेटिन के अनुसार, आज सुबह के 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 65.53 मीटर दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को यह स्तर 65.48 मीटर तक ही था। गंगा का जल प्रवाह काफी तेज हो गया है। नावों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। श्रद्धालु अब न एक घाट से दूसरे घाट पर आ जा सकते हैं और न ही गंगा में नौका विहार।

नौका-विहार एक बार फिर  बंद

नौका विहार बंद होने से सैलानियों की काशी को देखने की इच्छा अधूरी रह जा रही है तो वहीं, नाविकों की रोजी-रोटी का माध्यम छिन गया है। जानकारी मिली है कि सोमवार को नरौरा बांध से गंगा में 1 लाख 14809 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी आज या कल तक काशी में गंगा के जलस्तर को और बढ़ाएगा। बचे-खुचे बड़े घाट भी डूब सकते हैं।