यूपी के इस जिले में बनेंगे स्मार्ट गांव, शहरों से करेंगे मुकाबला, ये सुविधाएं होंगी विकसित

# ## UP

(www.arya-tv.com)  यूपी के मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी की तर्ज  पर अब ग्राम पंचायतों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा. इसके लिए आठ बिंदुओं पर गांवों में सर्वें होगा और आईएसओ प्रमाण पत्र मिलेगा. इसके लिए बीडीओ से लेकर ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव को पत्र भेजकर सर्वे का काम शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं. अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के आदेश के बाद मुरादाबाद समेत पूरे प्रदेश की सभी पंचायतों में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है.

राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायतों को प्रमाण पत्र में वरीयता मिलेगी. जिले में कुल 643 ग्राम पंचायतें हैं. प्रभारी सीडीओ सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायतों को आईएसओ प्रमाण पत्र दिलाने की तैयारी मुख्य सचिव की तरफ से की जा रही है. हम एक ऐसी मॉडल ग्राम पंचायत तैयार करना चाहते हैं. जो सभी के लिए मॉडल हो. इस दिशा में खाका तैयार किया जा रहा है. ग्राम पंचायतों का सर्वे भी जिला स्तर पर शुरू करा दिया गया है.

यह चीज होंगी विकसित

ग्राम सचिवालय, पंचायत भवन और सीएससी क्रियाशील.

ग्राम प्रधान व सचिव को ग्राम पंचायत संचालित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी होना.

ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक और सफाई कर्मचारी की उपलब्धता.

ग्राम सचिवालय में महिला और पुरुषों के पृथक शौचालय.

राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत.

रिकॉर्ड संरक्षण की उपयुक्त व्यवस्था

ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों का जीर्णोद्धार, सुंदरीकरण व सफाई पर विशेष ध्यान.

वाहन पार्किंग की सुविधा.