होटल में दिन-रात खड़े रहकर 120 रुपये कमा पाती थीं मोनालिसा, अब इतने करोड़ की मालकिन बनी बैठी हैं भोजपुरी स्टार

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) अगर आपसे कभी कोई टीवी की किसी ‘चुड़ैल’ का जिक्र करेगा तो आपके दिमाग में कोई न कोई डरावना चेहरा जरूर आएगा। लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि एक बेहद खूबसूरत चुड़ैल की नज़र आप पर है तो आपको कैसा लगेगा? हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस मोनालिसा की।

मोनालिसा अपनी एक्टिंग से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। मोनालिसा ने न सिर्फ भोजपुरी बल्कि हिंदी, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है। लेकिन उन्होंने भोजपुरी में सबसे ज्यादा सफलता हासिल की।

आज भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa एक्टिंग के दम पर उस मुकाम पर खड़ी हैं, जिसकी वह हकदार हैं। उन्होंने फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल तक बेहतरीन काम किया है। जिन्हें आप मोनालिसा के नाम से जानते हैं उनका असली नाम ‘अंतरा बिस्वास’ है। मोना का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई कोलकाता से पूरी की।

मिलते थे 120 रुपये

मोनालिसा जब महज 16 साल की थीं तभी उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था और वह एक रेस्टोरेंट में काम करती थीं। उन्हें एक दिन के 120 रुपये मिलते थे। कुछ समय तक होटल रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने के बाद मोना को पहली बार एक ओडिया वीडियो में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया।

मोनालिसा की नेट वर्थ

कम बजट की फिल्मों में एक्टिंग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा की ओर रुख किया और उन्हें असली पहचान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से ही मिली। यहां उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाई। बता दें कि मोनालिसा ने भोजपुरी में 120 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हालांकि आज वो अलग मुकाम पर हैं और उनकी कमाई करोड़ों में है। मोनालिसा की नेट वर्थ 20 करोड़ के लगभग है।