चंडीगढ़-पंचकुला की तर्ज पर विकसित होगी मोहान रोड योजना : डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी

Lucknow

पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

  • लखनऊ विकास प्राधिकरण की 176वीं बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लिया गया निर्णय
  • लखनऊ-सुलतानपुर रोड व अंसल एपीआई द्वारा छोड़ी गयी भूमि पर एलडीए लांच करेगा दो योजनाएं, किसान पथ/आउटर रिंग रोड के दोनों तरफ 500 मीटर की दूरी तक सुनियोजित विकास के लिए आवास एवं विकास परिषद के साथ मिलकर किया जाएगा भूमि का अधिग्रहण

लखनऊ । विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष मंडलायुक्त लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में गुरूवार को प्राधिकरण बोर्ड की 176वीं बैठक सम्पन्न हुई। इसमें जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य पीएन सिंह, पुष्कर शुक्ला, राम कृष्ण यादव, राघवराम तिवारी, संजय सिंह राठौर समेत अन्य सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम 175वीं बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालन आख्या का अवलोकन किया गया। इसके बाद प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा एजेण्डावार विस्तृृत विचार-विमर्श किया गया एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मोहान रोड योजना को चंडीगढ़/पंचकुला की तर्ज पर सेक्टर वार विकसित किया जाएगा, जिसके प्रत्येक सेक्टर में कन्वीनिएंट शाॅप, वेडिंग जोन, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि सुविधाओं का प्रावधान रहेगा। इसके लिए टीम द्वारा इन शहरों का भ्रमण करके विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है। योजना में 90 वर्ग मीटर से लेकर 400 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड विकसित किये जाएंगे। साथ ही टाउनशिप विकसित की जाएंगी, जिसमें नियमानुसार ई0डब्ल्यू0एस एवं एल0आई0जी0 आवास भी बनाये जाएंगे। योजना में लगभग 100 एकड़ में एजुकेशन सिटी विकसित की जाएगी तथा अग्निशमन, पोस्ट ऑफिस, बैंक, पुलिस स्टेशन आदि के लिए भूखण्ड पहले से आरक्षित किये जाएंगे, जिससे कि भविष्य में किसी तरह की असुविधा न हो। इस योजना में तकरीबन दो लाख लोगों को आवासीय व व्यवसायिक गतिविधियों की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस आवासीय योजना को विकसित किये जाने के सम्बन्ध में पूर्व में चयनित वास्तुविद् मेसर्स मुरालेज से पुरानी दरों पर एवं पूर्व के अनुबन्ध की नियम एवं शर्तों के अनुसार ही योजना के विकास के लिए पूर्व अनुबन्ध को पुनर्जीवित किये जाने के प्रस्ताव को बोर्ड की स्वीकृत मिल गयी है। इससे योजना को शीघ्र लांच किया जा सकेगा।

  • आवास एवं विकास परिषद द्वारा भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी

उपाध्यक्ष ने बताया कि लखनऊ-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तर दिशा में स्थित ग्राम- बक्कास, माढ़रमऊ कला, माढरमऊ खुर्द, मस्तेमऊ, मलूकपुर ढकवा, चैरासी, चैरहिया, दुलारमऊ की करीब 700 एकड़ भूमि एवं अंसल ए0पी0आई0 द्वारा छोड़ी गई करीब 1000 एकड़ भूमि पर प्राधिकरण दो योजनाएं लांच करेगा। इसके लिए आवास एवं विकास परिषद के साथ मिलकर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसी तरह लखनऊ महायोजना 2031 के अन्तर्गत आने वाले किसान पथ/आउटर रिंग रोड के दोनों तरफ 500 मीटर की दूरी तक सुनियोजित विकास के लिए आवास एवं विकास परिषद के साथ मिलकर भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जाएगी। इससे सम्बंधित प्रस्तावों पर बोर्ड की अनुमति मिल गयी है।