चीन को मिल सकता है एक और झटका, एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी मोदी सरकार

# ## International National

भारत चीन को एक और झटका देने की तैयारी में है। लद्दाख सीमा पर तैनात चीनी सेना का अड़ियल रवैया कम होता नहीं दिख रहा। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी लद्दाख के पैंगोंग त्सो और गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र पर अब भी फॉरवर्ड पोजिशन पर काबिज है और वादे के मुताबिक ड्रैगन डी-एस्केलेशन के कोई संकेत नहीं दे रहा है।

ऐसे में मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर चीन को और बड़ा झटका देने की तैयारी में है। भारत का अर्थ व्यापार है, यह संदेश देने के लिए मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर चीन के साथ आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है।

चीन चाहता है कि भारत सीमा पर अभी की स्थिति के आधार पर राजनयिक संबंधों को सामान्य करे, जबकि मोदी सरकार को लद्दाख क्षेत्र में यथास्थिति (पहले की स्थिति) से कम कुछ भी अस्वीकार्य है। आक्रामक होने के बावजूद चीनी सेना यानी पीएलए का मानना है कि उसके सैनिक लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा की अपनी धारणा के भीतर ही हैं।

अधिकारियों के अनुसार, भारतीय सेना को लद्दाख में 1597 किलोमीटर वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ फॉर्वर्ड पोजिशन पर बने रहने के लिए कहा गया है। 5 जुलाई को सीमा वार्ता पर भारतीय विशेष प्रतिनिधि ने दो घंटे से अधिक समय तक अपने चीनी समकक्ष से बात की।

भारत ने पहले ही कई चीनी ऐप को बंद करके साफ संकेत दिया था कि वह एक इंच भी बर्दास्त नहीं करेगा। बहरहाल चीन भी मानने को तैयार नही है ऐसे में भारत आर्थिक मोर्चे पर चीन को और घेरने की तैयारी में है।