विधायक योगेश शुक्ला ने लोक निर्माण विभाग से बनी खराब सड़क की शिकायत मंत्री से की: अभियंताओं पर तत्काल कार्यवाही की मांग

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ के ​बक्शी के तालाब सीट से भाजपा विधायक ने अपने क्षेत्र की पीडब्लूडी से बनी खराब सड़क की शिकायत मंत्री जितिन प्रसाद से की है। विधायक ने पत्र लिखकर मंत्री को अवगत कराया है कि विभाग द्वारा अभियंताओं की खराब कार्यप्रणाली के कारण खराब सड़क का निर्माण कराया गया है। पत्र में मंत्री से सड़क निर्माण का काम देख रहे अभियंताओं पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गई है। यह सड़क 40 करोड़ की बतायी जा रही है। यह कोई पहला मामला नहीं जिसमें विधायक ने इस तरह से अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस तरह का खराब माहौल लगातर प्रदेश के कई जिलों में चल रहा है जहां पर अधिकारी अपने आप को प्रदेश सरकार से ऊपर समझ कर कार्य कर रहे हैं।

प्रदेश में विधायकों के कहने पर कोई भी अधिकारी ​तत्काल काम नहीं करता है। यह बात सब जानते हैं। इसके अलावा अगर लखनऊ की बात करें तो यहां से उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई लोकप्रिय जनप्रतिनिधि यहां का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिसके द्वारा आम जनता के हितों में प्रतिदिन सैकड़ों पत्र अधिकारियों को लिखे जाते हैं। इन पत्रों को अधिकारी अपने पास रखे रहते हैं जबतक किसी का फोन न आये। इस तरह की कार्यशैली से अधिकारी लगातार सरकार को जनता के बीच बदनाम कर रहे हैं। इसके अलावा नगर निगम की वित्तीय स्थिति इतनी खराब है कि किसी भी प्रकार का कोई नया काम तक नहीं हो पा रहा है। पर नगर आयुक्त शासन की किसी भी मीटिंग में वित्तीय व्यवस्था खराब होने की बात नहीं करते हैं जिससे कि विभाग की छवि अच्छी बनी रहे।इसके अलावा अगर चिकित्सा की बात करें तो कई बार फोन कराने पर भी मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता है और भर्ती कर भी लिया तो उसको कुछ दिनों बाद जबरी डिस्जार्ज कर देते हैं। एक मामला ऐसा ही फैजाबाद का आया था जिसमें मेडिकल कालेज में बिना बच्चे को होश आये यह कह कर डिस्चार्ज कर दिया गया है यहां रहा तो इंफेक्शन हो जायेगा। जबकि डिस्चार्ज रिर्पोट में उसके दिमाग में गहरी सूजन बनी हुई थी। जबकि उसकी सिफारिस एक मंत्री और विधायक ने की थी। अधिकारी जनप्रतिनिधियों को कोई भाव नहीं दे रहे हैं।