4 जून से लापता जवान, झेलम नदी में मिला शव, गांव में मचा कोहराम

Meerut Zone National UP

बिजनौर ।(www.arya-tv.com) जम्मू के उड़ी सेक्टर में तैनात जवान का शव झेलम नदी में तेरता मिला, 4 जून से लापता था। बिजनौर के बकैर गावं का रहने वाला था जवान गांव में जब इससे सुचना मिली तो कोहराम मच गया। परिजन के तो मानो होश ही उड़ गए। बकैना निवासी ऑफिसर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह( 23 वर्ष)वर्ष 2016 में आर्मी में जाट रेजीमेंट में भर्ती हुआ था। उनकी शुरुआती पोस्टिंग बरेली व पंजाब में रही है 8 से 9 महीने पूर्व के जम्मू के उड़ी सेक्टर में उनकी तैनाती हुई। विगत 4 जून रात्रि वह अचानक 11:00 बजे के बाद से लापता हो गए। 5 जून को अधिकारियों ने इसकी सूचना सुरेंद्र सिंह को दी। तब से उनकी तलाश जारी थी।

वहीं लापता होने की सूचना पर परिजनों के होश उड़ गए थे। बुधवार को परिजनों के लिए बुरी खबर आई, उड़ी से आए फोन से जानकारी मिली की ऑफिसर सिंह का शव झेलम नदी में मिला है । इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वही गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई हालांकि परिजन को भी नहीं पता कि वह झेलम नदी में कैसे गिरा? उसकी जानकारी अधिकारियों से भी नहीं मिल पाई है। संभावना जताई जा रही है गुरुवार तक शव गांव में पहुंच जाएगा।

मृतक जवान ऑफिसर सिंह के पिता व अन्य परिवार किसानी का कार्य करता हैं,गांव भी दूरस्थ है। ऑफिसर सिंह के पिता ने बताया कि वह शुरू से ही फौज में जाना चाहता था। करीब 1 वर्ष पूर्व भी उसकी शादी हुई थी। लॉक डाउन से पूर्व वह गांव आया था और करीब 1 महीना तक घर पर रहा । विगत 29 अप्रैल को ही वह यहां से ड्यूटी पर गया था। उससे प्रेरणा लेकर उसका छोटा भाई भी फौज में भर्ती हो गया है 9 महीने पूर्व वह भी जाट रेजीमेंट आर्मी में भर्ती हुआ और उसकी बरेली में ट्रेनिंग चल रही है। परिवार में आफिसर सिंह के तीन बहनें व एक भाई है