‘सपा और कांग्रेस के कई नेता होंगे बीजेपी में शामिल’- योगी सरकार के मंत्री का दावा

# ## UP

(www.Arya Tv .Com) फतेहपुर हथगांव के पट्टीशाह गांव में आये यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने 2024 के चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और कहा कि गाँव गांव पहुँच सरकार के विकास कार्यों का बखान कर चुनाव की तैयारी में जुट जाये. उन्होंने कहा कि पहले माफिया लोग कई-कई किलोमीटर तक गंगा और यमुना नदी में कब्ज़ा कर लेते थे. लेकिन अब माफियाओं का बोल बोला ख़त्म कर दिया गया है. 15 दिन का समिति बनाने का पखवारा चल रहा है जिसके लिए वह आये थे.

मंत्री संजय निषाद ने कहा कि 2024 में 39 पार्टियों के एक पार्टी निषाद पार्टी है, कांग्रेस के नेता के इस्तीफे के बाद बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि बीजेपी जोड़ने का काम कर रही हैं. बीजेपी के पास कोई भी दुःख प्रकट करेगा तो उसे बीजेपी गले लगाएगी, क्योंकि भगवन राम ने निषाद राज को गले लगाया था. इसलिए बीजेपी दूसरी पार्टी से आने वालो को गले लगा रही हैं.

उन्होंने कहा कि कई बड़े नेता NDA के साथ आ रहे है, उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि सपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं जिनका बीजेपी सम्मान करेंगी, उन्होंने कहा कि सपा कांग्रेस नाम लेते है PDA का GDA भी नहीं करते है, उनका गुलदस्ता देखिये हर वर्ग के लोगों कितना खिल रहा हैं.

राज्यसभा चुनाव में 8 सीट लाने का दावा
वहीँ उन्होंने बीजेपी गठबंधन में सीट को लेकर कहा कि उनकी पार्टी सीट के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए आई है, भगवन राम ने किसी को नहीं बुलाया बल्कि निषाद राज को बुलाया, निषाद राज की मूर्ति अयोध्या में लग रही हैं. बीजेपी सरकार ने कई योजनाओ के माध्यम से निषाद बिरादरी को लाभ पहुँचाया है, मछुआरो के अंदर धीरे धीरे विकास हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि इस बार राजयसभा सीट 8 लेकर आएंगे, पहले 7 थी लेकिन इस बार एक और सीट जीत कर आठवीं सीट बीजेपी के खाते में आएगी.

वहीँ उन्होंने कहा की दुनिया में नारा है कि रामलला सब पर भारी है अब काशी मथुरा और सुमेरपुर की बारी है, उसे कैसे भव्य बनाएंगे, यह उनके लिए आस्था का केंद्र है. उन्होंने कहा की 13 अप्रैल को निषाद राज की जायंती है जहाँ लाखो लोग शामिल होने के लिए आएंगे.  कांग्रेस नेताओ के पार्टी छोड़ बीजेपी शामिल होने के सवाल पर कहा कि जब से नाव चलाने वाले चुनाव में आ गए तब से चुनाव तरीके से होता ही नहीं है, जब नाव वाले कांग्रेस, सपा बसपा के साथ थे तब सत्ता में थे अब नाव चलाने वाले योगी के चुनाव में आ गए और मोदी के चुनाव में आ गए सपा बसपा ने कुछ नहीं किया.