ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर भ्रष्टाचार पर कसेंगे कमर, उठाएंगे यह बड़ा कदम

Meerut Zone

(www.arya-tv) उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने मेरठ में अपनी पहली ही प्रेस वार्ता में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बड़े कदम उठाने की बात कह़ी है। उन्‍होंने करप्‍शन के खिलाफ सख्‍त कदम उठाने की बात कहते हुए कहा कि 2017 से बिजली विभाग में शुरू हुआ बदलाव 2027 तक भी जारी रहेगा।

राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबका आभार जताते हुए अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। मंत्री ने कहा कि क्रांति की नगरी में भरपूर ऊर्जा है। बहुत तेजी से विकास होगा। मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मैं साधारण परिवार से आया। सब ने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया।

खेल विश्वविधालय के शिलान्यास के बाद मेरठ खेल नगरी के रूप में जाना जाएगा। जो ज़िम्मेदारी मिली है, उसको मेहनत से और सब के सहयोग से पूरा करूंगा। बताया कि विभाग में पैसा लेने वाले पर होगी कार्यवाही और शिकायत करने के लिए एक नंबर भी जारी किया जाएगा ।

यूपी के राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 2017 से बिजली विभाग में शुरू हुआ बदलाव 2027 तक भी जारी रहेगा। वेस्ट यूपी राजनीति का केंद्र है, मेरठ में अपार संभावनाएं है। अंग्रेज़ों के कालखंड के बाद भाजपा सरकार ने मेरठ में सबसे ज़्यादा विकास किया है। ऊर्जा विभाग के द्वारा मेरठ को आगे ले जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि मेरठ को यूपी का नंबर एक ज़िला बनाने का प्रयास होगा। किसानों तक बिजली पहुंचाने की कोशिश करेंगे। 100 दिन में एक नया बदलाव दिखाई देगा। विभाग में कोई भी पैसा लेगा तो उसके खिलाफ होगी कार्यवाही। एक नम्बर जारी किया जाएगा, जिस पर लोग भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे।