(www.arya-tv.com) देश भर के शिक्षा संस्थानों में नवाचार, स्टार्ट-अप और उद्यमिता विकास के मामलों में वर्ष 2021 में आगे रहे संस्थानों की रैकिंग आज, 29 दिसंबर 2021 को जारी की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) द्वारा तैयार की गयी इस अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इन्नोवेशन एचीवमेंट्स (एआरआईआईए) को शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार जारी करेंगे।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 को साझा की गयी जानकारी के अनुसार, देश भर के सभी आइआइटी, एनआइटी, आइआइएससी, आदि सहित पिछले साल के 674 उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआइ) के मुकाबले वर्ष 2021 में हिस्सा लिए कुल 1438 संस्थानों की रैंकिंग को वर्चुअल मोड में जारी किया जाना है।
बता दें कि एआरआईआईए के अंतर्गत छात्रों और शिक्षकों के मध्य नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता विकास से संबंधित संकेतकों के बारे में देश के उच्च शिक्षण संस्थानों को व्यवस्थित ढंग से रैंकिंग प्रदान की जाती है। साथ ही, एआरआईआईए पेटेंट दाखिल करने और स्वीकृत करने, पंजीकृत छात्रों और फैकल्टी स्टार्टअप्स की संख्या, इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स द्वारा धन जुटाने, नवाचार और उद्यमिता आदि को बढ़ावा देने के लिए संस्थानों द्वारा सृजित विशेष बुनियादी ढांचे आदि जैसे मापदंडों के बारे में संस्थानों का महत्वपूर्ण रूप से मूल्यांकन करती है।