रिटायरमेंट लेने के बाद भी इस टीम से जुड़ सकते हैं हरभजन सिंह, जानें क्या है पूरा राज

# ## Game

(www.arya-tv.com) हाल ही में हर तरह के क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह का अगला प्लान क्या है, ये अभी तक उजागर नहीं हुआ है। हालांकि, दैनिक जागरण को ये बात मालूम हुई है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल में एक टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इस बार उनकी नई पारी एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक मेंटर के रूप में होगी। इसका खुलासा जल्द हो जाएगा।

दैनिक जागरण को मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह आइपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के मेंटर बन सकते हैं। फ्रेंचाइजी और हरभजन के बीच इस मसले पर बात चल रही है। हरभजन ने भी संन्यास के बाद दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में संकेत दिए थे कि वह किसी आइपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं। हरभजन खिलाड़ी के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले हरभजन सिंह राजनीति की दुनिया में भी कदम रख सकते हैं। इस बात के संकेत भी उन्होंने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में दिए थे। हालांकि, इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा था, लेकिन उन्होंने ये बात जरूर कही थी कि अगर वे राजनीति में आते हैं तो अपनी मांग और इरादों के साथ आएंगे और पंजाब में खेल के क्षेत्र में विकास करना चाहेंगे।