जीवन बचाने के लिए हर समय मौजूद रहती है यह टीम, रक्तदान कर जरूरतमंद का बनते है सहारा

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ क्रांति धरा की बात की जाए तो यहां के युवाओं में समाज सेवा करने के प्रति अनोखी ललक देखने को मिलती है. विभिन्न युवा अलग-अलग फाउंडेशन के माध्यम से समाज में बेहतर संदेश दे रहे हैं. कुछ इसी तरह का कार्य जीवनदान फाउंडेशन के पदाधिकारी भी कर रहे हैं. जो लोगों की जान बचाने के लिए हर समय ब्लड डोनेशन करने के लिए तैयार रहते हैं. इन युवाओं की टोली की खासियत की बात की जाए तो जहां यह विभिन्न रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं. वहीं अगर किसी को ऑन द स्पॉट भी ब्लड की आवश्यकता होती है. तो उसको भी उपलब्ध कराने के लिए उनकी टीम के सदस्य तत्परता दिखाते हैं

जीवनदान फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू शर्मा बताते हैं कि कोरोना काल में जब हर कोई अपने घरों में कैद था.उसी दौरान एक महिला को ब्लड की आवश्यकता थी. लेकिन ब्लड ना मिलने के कारण उस महिला की मृत्यु हो गई थी.तभी से उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रक्तदान शिविर को लेकर कार्य शुरू किया. ताकि किसी की भी जान ब्लड की वजह से न जाए. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में उनके साथ 20 युवाओं की टोली जुड़ी थी. अब 1700 ऐसे लोग हैं. जो उनके साथ मिलकर रक्तदान के प्रति हमेशा जागरूक रहते हैं.

इस तरह बना कर रखी है लिस्ट
सोनू शर्मा ने बताया कि उनके संस्था से जितने लोग भी जुड़े हुए हैं. उन सभी के नाम के साथ कौन सा ब्लड ग्रुप है. उसको लेकर एक पूरी लिस्ट बनाई है. उन्होंने बताया कि अगर ऑन द स्पॉट भी किसी को अस्पताल में रक्त की आवश्यकता होती है. तो उनकी टीम के सदस्य उन लोगों तक रक्त पहुंचाने के लिए कार्य करते हैं.सोशल मीडिया पर भी है टीम काफी एक्टिव है. अगर किसी को भी रक्त की आवश्यकता हो. तो वह सभी उनके संस्था के हेल्पलाइन नंबर7037743743पर कॉल कर अपडेट कर सकते हैं. टीम के सदस्य हर संभव मदद करेंगे.