महापौर ने शौर्य चक्र सम्मानित शहीद मेजर कमल कालिया की मूर्ति का अनावरण कर दी श्रधांजलि

Lucknow

लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले सभी शहीदों को नमन किया । उन्होंने मेजर सौरभ कालिया की मूर्ति का अनावरण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि आज अगर हम अपने अपने घरों में शांति और सुकून भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो वो सिर्फ सेना के जवानों द्वारा देश की सुरक्षा के लिए दिन रात दी जा रही सेवा का ही फल है। 

महापौर ने कहा कि हमारे देशवासी सदैव वीरजवानो को याद रखें व उनकी वीरगाथाओं से अवगत होते रहे इसके लिए नगर आयुक्त जी के द्वारा शहीदों की एक सूची तैयार की जा रही है जिनकी मूर्ति को स्थापित करने की योजना तैयार की जाएगी।साथ ही शहीदों के परिवार एवं भूतपपुर्व सैनिकों की सेवा के लिए नगर निगम सदैव एक कदम आगे बढ़कर खड़ा रहेगा। नगर निगम से संबंधित उनके समस्त कार्यों को प्राथमिकता दी जाए ऐसी सुविधा भी लागू की जाएगी।

इस मौके पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आज़ादी से लेकर आज तक देश की सुरक्षा के दृष्टिगत अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर गति को प्राप्त हुए वीर शहीदों एवं उनके परिवारों के लिए नगर निगम द्वारा विशेष रूप से कार्य किये जा रहे हैं।जिस क्रम में देश की जनता ऐसे वीर जवानों की शहादत से रूबरू होकर उनके योगदान को हमेशा याद रख सकें, उसके लिए प्रदेश सरकार की मंशानुरूप समय समय पर ऐसे वीर शहीदों की मूर्तियों को स्थापित किया जाता है।जिस क्रम में आज भी वीरगति को प्राप्त हुए शहीद मेजर की स्थापित मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल आर० एस० घुमन, ब्रिगेडियर श्री पी० एस० पुनियर, लेफ्टिनेंट(रि )जनरल सतीश दुवा, मेजर जनरल(रि) हर्ष काकर, कर्नल अंशुल अहलवात, नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त  अवनींद्र कुमार  के साथ अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।