महापौर ने किया चिनहट द्वितीय वार्ड का औचक निरीक्षण, कार्यदायी संस्था पर लगाया 2.5 लाख रुपये का जुर्माना

Lucknow

(www.arya-tv.com)महापौर संयुक्ता भाटिया ने चिनहट द्वितीय वार्ड के वस्तुखण्ड – 1, 2 और 3, कठौता चौराहा, सपना स्वीट चौराहा आदि क्षेत्रों में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया, और लापरवाही मिलने पर कार्यदायी संस्था लायन सिक्योरिटी पर 2.5 लाख जुर्माना लगाया गया।

महापौर में सर्वप्रथम चिनहट द्वितीय वार्ड में कठौता चौराहे के पास सफाई कार्य का निरीक्षण किया तत्पश्चात वस्तुखण्ड 1 में महापौर को नाली चोक मिली, सड़क के दोनों और नालियों में सिल्ट के साथ पानी भरा था और पुलिया चोक थी, जिस कारण पानी सड़क पर बह कर दूसरी ओर जा रहा था। जिसपर महापौर एसएफआई बालगोविंद पर नाराजगी जताते हुए नाली सफाई कराने और अधिशासी अभियंता सुरेश मिश्रा को पुलिया ठीक कराने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात महापौर ने वस्तुखण्ड 2 और 3 का निरीक्षण किया जहाँ महापौर को नालियों में सिल्ट जमा मिला, साथ ही कई जगह नालियों में घास तक उगी थी जिसपर महापौर में कार्यदायी संस्था के अधिकारी और सुपरवाइजरों को कड़ी फटकार लगाई। सिल्ट का आलम यह था कि दोनों नालियों में पानी जमा था और पुलिया बन्द पड़ी थी।

इसके पश्चात महापौर ने सपना स्वीट चौराहे पर नाली में गंदगी डालने पर सपना स्वीट पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही निरीक्षण के दौरान सपना स्वीट के सामने की नाली के अंदर सुखी सिल्ट देखी तो अपने सामने फावड़ा चलाने के निर्देश दिए। महापौर ने नाली में अपने सामने फावड़ा चलवाया तो 2 से 3 फिट सिल्ट नजर आई जिसपर महापौर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जोनल सेनेटरी ऑफिसर प्रवीण कुमार सिंह को कड़ी फटकार लगाई। महापौर ने वार्ड में कार्यदायी संस्था द्वारा सफाई कार्य मे लापरवाही पाए जाने पर कार्यदायी संस्था लायन सिक्योरिटी पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। साथ ही जोनल सेनेटरी ऑफिसर को 5 दिन में अभियान चलाकर वार्ड मे नालियों की सफाई कराकर फ़ोटो भेजने के लिए निर्देशित किया, महापौर ने कहा कि यदि 5 दिन में नालियों की पूरी सफाई नही कराई तो कार्यदायी संस्था, सुपरवाइजर, एसएफआई पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया संग पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र वर्मा, जोनल सेनेटरी अफसर प्रवीण सिंह, एसएफआई बालमुकुंद के साथ अन्य जन मौजूद रहे।