बसपा का 2022 का चुनावी गणित,जान ले क्या करने जा रहीं हैं मायावती

## Lucknow UP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं।एक तरफ जहां बीजेपी से ब्राह्मण दूर होता दिख रहा है वहीं सपा के बाद अब बसपा भी ब्राह्मणों को अपने पाले में करने के लिए जुट गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी एजेंडा तय कर दिया है। इस एजेंडे के आधार पर ब्राह्मणों के साथ मुस्लमानों और पिछड़ों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है।

बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दे दिया गया है कि वे कोविड-19 को देखते हुए वर्चुअल संवाद के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का अभियान चलाएं।

संगठन का होगा बड़ा आकार
आपको बता दें कि बसपा संगठन को मजबूत करने के लिए मंडलवार सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं। हर सेक्टर में मुख्य प्रभारी के अलावा जोन व सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं। विधानसभा स्तर पर सचिव बनाए गए हैं। बसपा अमूमन मुख्य संगठन में एससी, एसटी के साथ पिछड़ों को रखती रही थी, लेकिन वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए भाईचारा कमेटियों को भंग कर दिया गया है।

भाईचारा कमेटियों में रहने वाले खासकर ब्राह्मणों को मुख्य संगठन में स्थान दिया जा रहा है। सेक्टर प्रभारियों को जिला, महानगर और विधानसभा के साथ बूथ कमेटियां बनाने का निर्देश दिए गए हैं। बसपा सेक्टर प्रभारियों से कहा गया है कि वे वर्चुअल संवाद के माध्यम से संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाएं।