बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

National

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने संसद में बुधवार को सम्पन्न मानसून सत्र के दौरान पारित कृषि विधेयक को लेकर कहा कि केन्द्र सरकार को किसानों को विश्वास में लेकर कोई फैसला करना चाहिए था।

विपक्ष ने कृषि बिल को लेकर किया था हंगामा

केन्द्र ने मानसून सत्र के दौरान दो बिल संसद से पारित हुए थे। हालांकि इन विधेयकों को लेकर विपक्ष ने इन विधेयकों के विरोध में राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था जिसके बाद आठ सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया था। बसपा प्रमुख ने विपक्ष के हंगामा करने के तरीके पर आपत्ति जाहिर की थी और इसे लोकतंत्र की गरिमा के विपरीत बताया था।