पाकिस्‍तान में किशोर बच्‍चे से रेप की कोशिश कर रहा था जामिया मस्जिद का मौलाना, अरेस्‍ट

# International

(www.arya-tv.com) पाकिस्‍तानी सेना के गढ़ रावलपिंडी शहर में जामिया मस्जिद के मदरसे के शिक्षक को 16 साल के लड़के के साथ यौन उत्पीड़न का प्रयास करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

रावलपिंडी के नसीराबाद थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, रावलपिंडी के धोके गुजरान के एक निवासी ने बताया कि उनका 16 साल का बेटा पिछले दो साल से वेस्ट्रिज स्थित जामिया मस्जिद मुहम्मद में कुरान को याद करने के लिए जा रहा था। यही पर मौलाना ने हैवानियत करने की कोशिश की।

पीड़‍ित बच्‍चे के पिता ने बताया कि बच्चा सामान्य था और उसने पिछले तीन महीनों तक अपनी पढ़ाई में काफी रुचि दिखाई थी। इसके बाद उसने अचानक से तनाव में दिखना शुरू कर दिया था।

फिर 8 नवंबर को लड़का मदरसे से घर लौटने के बाद रोने लगा। पूछने पर बच्‍चे ने अपने पिता को बताया कि पिछले तीन महीनों से उसे उसके मदरसे के शिक्षक कारी उमर खट्टाब द्वारा दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है।

लड़के ने बताया कि कारी उमर उसे कुरान का पाठ खत्म होने के बाद अपने रहने वाले क्वार्टर में बुलाता था जहां वह उसे किस करने और गलत तरीके से छूने की कोशिश करता था।

लड़के ने अपने पिता को यह भी बताया कि कारी ने उसका बलात्कार करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने चिल्लाकर अपने चाचा को बताने की धमकी दी थी। इस बीच 8 नवंबर को, मौलाना कारी ने कथित तौर पर लड़के के साथ फिर से रेप करने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया,

तो आरोपी ने उसे घूंसे, लात और यहां तक कि एक प्लास्टिक पाइप से भी पीटा। रावलपिंड की पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद मौलाना कारी उमर को गिरफ्तार कर लिया गया और जांच जारी है। मस्जिद जैसी पवित्र जगह पर इस तरह की नापाक हरकत करने पर इस पाकिस्‍तानी मौलाना की काफी निंदा हो रही है।