गोपनीय रजिस्टर को खंगाल रहे है एडीजीपी,एलआइयू कार्यालय का किया उद्घाटन

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) मथुरा। अपर पुलिस महानिदेशक, नोडल अधिकारी अजय आनंद ने मंगलवार को स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू) के गोपनीय रजिस्टर को करीब आधे घंटे तक खंगाला और कमियों को दूर करने के भी निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन भी किया। सदर बाजार और महिला थाने भी गए। महिला संबंधी अपराध की समीक्षा भी की गई।

अपर पुलिस महानिदेशक, नोडल अधिकारी अजय आनंद सुबह मथुरा आए और सबसे पहले थाना सदर बाजार पहुंचे। यहां थाने के अभिलेख, पुलिस कर्मियों के आवास और शस्त्रागार को देखा। इसके बाद वह सीधे शहर कोतवाली पहुंचे। स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय के सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद सामान्य शाखा, विदेश शाखा, पाक शाखा कक्ष का निरीक्षण किया।

स्थानीय अभिसूचना इकाई इंस्पेक्टर केपी कौशिक के कार्यालय देखे। पासपोर्ट, जिले में होने वाली गतिविधि, सांप्रदायिक रजिस्टर को अवलोकन किया। पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया भी जानकारी एलआइयू इंस्पेक्टर से ली। कुछ कमियां पाए जाने पर उनको पूरा करने के निर्देश दिए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजी ने बताया कि वह यहां जोनल अफसर की हैसियत से दो दिवसीय भ्रमण पर आए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले माह किए गए निरीक्षण में जो देखा गया था, इस बार उससे अलग हटकर देखा गया। निरीक्षण का मतलब केवल कमियां ही नहीं बल्कि अच्छाई भी देखी जाती है। शासन प्रशासन से जो आदेश प्राप्त होते हैं, उनके संबंध में सिपाही तक को जानकारी है या नहीं इसका भी पता किया जाता है। उनको अपने अनुभव भी बताए जाते हैं।

ताकि वह अपना कार्य बेहतर तरीके से कर सकें। इसके बाद महिला थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि वह यहां के कार्य से संतुष्ट है। जिस समय वह महिला थाने आए थे। उस समय एक दंपती का मीडिएशन चल रहा था। उनकी भी करीब आधे घंटे तक काउंसलिग की गई। काउंसलिग को लेकर भी महिला पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।