फिल्म ‘मासूम सवाल’ के पोस्टर पर बवाल जारी:सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण की फोटो दिखाना पड़ा भारी

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)   डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर विवाद के बाद अब ‘मासूम सवाल’ फिल्म के पोस्टर पर बवाल मच गया है। फिल्म के डायरेक्टर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगे हैं। इसके साथ ही मेकर्स के ऊपर FIR भी दर्ज कराई गई है। दरअसल, 17 जुलाई को एक फ्रिंज फिल्म ‘मासूम सवाल’ के मेकर्स ने कुछ पोस्टर्स शेयर किए थे। जिसमें से फिल्म के एक पोस्टर में सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण की फोटो बनी हुई है।

फिल्म की टीम के ऊपर दर्ज हुई FIR
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ऑफिसर ने बताया, मासूम सवाल के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय और उनकी टीम के ऊपर हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रेसिडेंट अमित राठौर ने शिकायत दर्ज करवाई है। उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद सर्कल के ऑफिसर स्वतंत्र सिंह ने कहा- IPC की धारा 295 के तहत FIR दर्ज हुई है। उन्होंने आगे बताया कि सेना के लोग साहिबाबाद और गाजियाबाद के जिन सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही थी, उसके बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

5 अगस्त को हुई है ‘मासूम सवाल’ रिलीज
संतोष उपाध्याय के डायरेक्शन में बनी ‘मासूम सवाल’ मेंसुरेशन और इससे जुड़ी शर्म के बारे में है। इस फिल्म में नितांशी गोयल, एकावली खन्ना, शिशिर शर्मा, मधु सचदेवा, रोहित तिवारी, वृंदा त्रिवेदी, रामजी बाली, शशि वर्मा और अन्य एक्टर्स भी लीड रोल में हैं। कमलेश के मिश्रा ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म को ‘नक्षत्र 27 प्रोडक्शंस’ के रंजना उपाध्याय ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

पोस्टर पर पैड है, न कि पैड पर कृष्ण जी: डायरेक्टर
फिल्म के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय ने इस विवाद पर कहा था कि कभी-कभी चीजों को देखने का हमारा नजरिया गलत होता है, जो गलत धारणा की ओर ले जाता है। पूरी फिल्म मासिक धर्म पर आधारित है, इसलिए पैड दिखाना अनिवार्य है। इसलिए पोस्टर पर पैड है, न कि पैड पर कृष्ण जी। जिसके चलते हमें इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कम सपोर्ट मिल रहा है। “

टैबू को तोड़ना है फिल्म का उद्देश्य
विवाद पर फिल्म की एक्ट्रेस एकावली खन्ना ने रिएक्ट करते हुए कहा था, “इस फिल्म का एकमात्र उद्देश्य टेबू को तोड़ना और नरेटिव को बदलना है। इस पीढ़ी में अंधविश्वासों और कुरीतियों के लिए कोई जगह नहीं है, जो महिलाओं पर अनावश्यक रूप से थोपी जाती हैं।” सेनेटरी नैपकिन पर एक हिंदू भगवान की फोटो के साथ जाहिर तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है।