सेलेरियो से लेकर मर्सिडीज की स्पोर्ट कार तक होगी नवंबर में लॉन्च

# ## Technology

(www.arya-tv.com) यदि आप इस महीने नई कार का खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कई कार कंपनियां भारत में इस महीने के अंत तक 8 कारें लॉन्च करने वाली हैं। इसमें बजट वाली, महंगी, स्पोर्ट और इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारें भी शामिल हैं। तो चालिए इन कारों के नाम, उनकी एक्सपेक्टेड लॉन्चिंग डेट और कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं।

भारत में जल्द ही सेलेरियो हैचबैक की फेसलिफ्ट वैरिएंट आने को तैयार है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि न्यू जनरेशन हैचबैक कार इसी महीने लॉन्च होगी। न्यू जनरेशन कार के लुक, इंजन और डिजाइन में बदलाव किए गए हैं।

लॉन्च से पहले आई कई फोटोज से पता लगाया जा सकता है नई कार की बॉडी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें ग्रिल को भी रीडिजाइन किया गया है, वहीं गाड़ी का फेस भी राउंडेड और स्टाइलिश दिखाई दे रहा है। इस कार का मुकाबला हुडई संट्रो, टाटा टियोगो, डस्टन गो जैसी कारों से होगा।

मार्च के महीने में वॉक्‍सवैगन टैगून को लॉन्च किया गया था। जो इस महीने के अंत तक लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने इसके लॉन्चिंग डेट नहीं बताई है। टैगून 2021 कार टैगून ऑल स्पेस का छोटा वर्जन है, जिसमें 5 सीट दी गई हैं। इसमें नए ग्रिल के साथ LED हेडलाइट का भी नया सेटअप देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस कार को MQB AO IN प्लेटफार्म पर तैयार किया है। इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई वॉक्‍सवैगन टैगून में भी किया था। टैगून SUV में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है।

3.ऑडी Q5
ऑडी Q5 SUV एक साल के बाद भारतीय बाजार में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऑडी ने हाल ही में नई जनरेशन के Q5 को लॉन्च किया था। ये नए BS6 पेट्रोल इंजन, नए डिजाइन और फीचर के साथ अपग्रेड किया गया है। नई Q5 से ज्यादा प्रदूषण होता इसकी वजह इसे हटा दिया गया था। इसके बाद ऑडी कंपनी ने भारत में कार की बिक्री बढ़ाने के लिए Q2 और Q8 जैसी Q सीरीज की कारों को शामिल किया है। नए Q5 में 2.0-लीटर 45 TFSI पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 249 hp की पावर और 370 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसका मुकाबला BMW X3, मर्सिडीज GLC और हाल ही में लॉन्च वोल्वो XC60 जैसी कारों से होगा।