सपा-बसपा सहित कई दलों ने नहीं की मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के उम्मीदवार की घोषणा

## Lucknow

(www.arya-tv.com) मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा-बसपा सहित कई दलों ने अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, जबकि नामांकन शुरू हो चुका है। उम्मीदवारी को लेकर आवेदकों की सांसें अटकी हुई हैं।आवेदक कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं।

वहीं क्षेत्र में दिनभर अफवाहों का दौर चलता रहता है कि इनको टिकट मिला तो इनका टिकट कट रहा है। मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का एक रिकार्ड भी है कि यहां 24 घंटे में प्रत्याशी बदल दिए गए थे। जिसके कारण आवेदकों की सांसें अटकी हुई हैं और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वांचल का प्रवेश द्वार कहा जाता है। यहीं अवध की सीमा समाप्त होती है और पूर्वांचल आरंभ होता है। 2012 में सृजित इस विधानसभा में कुल 385 गांव शामिल हैं।जिनमें मुंगरा व सुजानगंज विकास खंड क्षेत्र संपूर्ण तथा मछलीशहर आंशिक शामिल है। ब्राह्मण बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में पटेल, यादव, वैश्य व अनुसूचित जाति के मतदाता भी भारी संख्या में है।

मुस्लिम व अन्य पिछड़ी जाति के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं।इस बार 385480 मतदाता क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। नामांकन आरंभ हो चुका है, लेकिन सपा व बसपा ने यहां अभी अपने उम्मीदवार नहीं घोषित किया है। भाजपा ने अजय शंकर दुबे व कांग्रेस ने डाक्टर प्रमोद सिंह को उम्मीदवार घोषित कर मैदान में उतार दिया है।

सपा-बसपा की उम्मीदवारी को लेकर आवेदकों की सांसें अटकी हुई है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव पर गौर करें तो यह सीट कांग्रेस के पक्ष में गई थी। कांग्रेस ने अजय शंकर दुबे को हरी झंडी दे दी थी। सपा व कांग्रेस का गठबंधन था, लेकिन सपा ने आलोक सिंह को टिकट देकर मैदान में उतार दिया था, लेकिन 24 घंटे में समीकरण बदला और उनका टिकट काट दिया गया। कांग्रेस से अजय शंकर दुबे ही चुनाव लड़े। फिलहाल नामांकन शुरू होने के बाद भी प्रत्याशी घोषित न किए जाने से समर्थकों में निराशा है।