(www.arya-tv.com)डॉ. कफील खान पर आरोप है कि उन्होंने अपनी किताब में यूपी सरकार के खिलाफ बातें लिखी हैं। लखनऊ के एक व्यवसायी मनीष शुक्ला ने उन पर एफआईआर दर्ज कराया है। कफील खान गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आए थे।
ज्ञात हो कि लखनऊ के कृष्णानगर थाने में कफील खान और पांच अन्य लोगों के खिलाफ उनकी किताब के प्रकाशन पर मामला दर्ज किया गया है, जिसका कुछ पाठ कथित तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ है। व्यवसायी मनीष शुक्ल ने जानबूझकर धार्मिक भावना को आहत करने के इरादे और पुस्तक रजिस्ट्रेशन अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसी मामले में यह एफआईआर दर्ज करायी गयी है।