मणिपुर: 23 हजार लोगों को किया गया हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से रेस्क्यू

National

(www.arya-tv.com) मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू से स्थानीय लोगों रविवार को कुछ घंटों के लिए छुटकारा मिला। कर्फ्यू के दौरान इन चंद घंटों की छूट में आम जनजीवन वापस पटरी पर लौटता हुआ दिख रहा था। सेना ड्रोन और हेलिकॉप्टर से निगरानी रख रही थी।

अधिकारियों ने बताया की चुराचंद जिले में सुबह सात से दस बजे के बीच कर्फ्यू में छूट दी गई थी। इस दौरान खाद्य समान, दवाईयां और अन्य जरुरत की सामान लेने के लिए घरों से बाहर निकले। दस बजे के बाद असम राइफल्स और भारतीय सेना ने राज्य में फेलैग मार्च निकाला।

सूत्रो के अनुसार राज्य में अर्धसैनिक और केंद्रीय बलों के करीब 10,000 जवानों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य में शांति स्थारित करने के लिए विधानसभा क्षेत्रों में शांति समितियों का गठन किया जाएगा। रक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अबतक करीब 23,000 लोगों को हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर स्तानांतरित किया गया है।

चुराचंदपुर में कर्फ्यू के बीच शनिवार को भी दोपहर तीन से पांच बजे के बीच दो घंटे की ढील दी गई थी। मुख्यमंत्री सिंह ने राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता भी की। इसमें उन्होंने कहा- “राज्य में शांति की अपील करने और सभी नागरिकों को किसी भी ऐसे कृत्य से बचने के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया गया, जिससे हिंसा या अस्थिरता और बढ़ सकती है।”

इस बैठक में कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), जनता दल यूनाइटेड (जदयू), शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), आम आदमी पार्टी (आप) और अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।