उम्र 18 साल, हाइट महज 30 इंच… जब पहली बार मतदान करने पहुंचा एक खास वोटर

# ## National

(www.arya-tv.com) लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 को लेकर सभी वर्ग में जमकर उत्साह है. मंडला विधानसभा में एक ऐसा मतदाता है, जो समय चर्चाओं में हैं. उनका नाम है कैलाश ठाकुर, जिनकी हाइट है सिर्फ 30 इंच की है इनका जन्म 22 अप्रैल 2005 को हुआ था. अब ये 18 साल के हो गए हैं और शासकीय माध्यमिक शाला खड़ादेवरा में आकर उन्होंने शुक्रवार को बड़े ही उत्साह के साथ मतदान किया है. आपको बता दें कि कैलाश सामान्य युवाओं से अलग है. इनकी हाईट सिर्फ 30 इंच है. कैलाश आठवीं पास भी है.

कैलाश को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहली बार मौका मिला है, जिसके लिए कैलाश उत्साहित था. कैलाश ने बताया कि वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के बाद अंगुली पर लोकतंत्र का टीका लगाने के लिए वे बेहद उत्सुक थे. आज मतदान करके यह उत्सुकता खत्म हो गई.

रंगोली बनाकर स्वागत

मंडला जिले के निवास विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनवाही में वोटिंग को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिला. यहां मतदान सामग्री लेकर पोलिंग बूथ पहुंचने वाले मतदानदलों का उत्साह बढ़ाने के लिए पोलिंग बूथों को रंग रोगन और रंगोली डालकर सजाया गया है. साथ ही मतदानकर्मियों का स्कूल के शिक्षकों ने और गांव के स्थानीय लोगों आत्मीय स्वागत किया गया. मतदानकर्मियों का स्वागत बैंड बाजे और फूलमाला पहनाकर और टीका लगाकर किया गया. इससे मतदानकर्मियों के चेहरे खिल उठे. मतदानकार्मियों का इस तरीके से किया गया स्वागत का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.