ममता बनर्जी पर हुआ हमला, जांच में जुटा प्रशासन

# National

(www.arya-tv.com) बंगाल में ममता बनर्जी पर कथित हमले के बाद टीएमसी सुप्रीमो अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनके पैर पर प्लास्ट हुए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने और पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आई हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट आई है।

बुधवार रात को की गई शुरुआती चिकित्सकीय जांच के बाद सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने यह जानकारी दी। ममता बनर्जी की इन चोटों की वजह से टीएमसी की आज जारी होने वाली घोषणा-पत्र के कार्यक्रम को टाल दिया गया है। वहीं, ममता बनर्जी पर कथित हमले को लेक टीएमसी चुनाव आयोग जाने की तैयारी में है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख सूफियान की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले में मामला दर्ज किया: अधिकारी (पीटीआई इनपुट)

ममता बनर्जी को चोटें हमले में आई हैं या फिर यह एक हादसा था, इसका सच जानने को प्रशासन जुट गया है। पर्वी मेदिनीपुर के जिला मजिस्ट्रेट विभू गोयल और एसपी प्रवीण प्रकाश ने नंदीग्राम के बिरुलिया बाजार का दौरा किया, जहां कल शाम अज्ञात लोगों द्वारा कथित रूप से धक्का दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को चोटें आईं।

5 डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज

एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक के 12.5 विशेष केबिन में उनका इलाज चल रहा है। सरकारी अस्पताल में बनर्जी के उपचार के लिए पांच डॉक्टरों की टीम बनायी गयी है।

डॉक्टरों की टीम में एक हृदयरोग विशेषज्ञ, एक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, एक जनरल सर्जन, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक मेडिसिन डॉक्टर शामिल है। नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान अज्ञात बदमाशों के कथित रूप से उन्हें धक्का देने के कारण वह जमीन पर गिर गयीं जिससे उनके पैर और कमर में चोट आयी। इससे पहले बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था।