महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्‍टर ने भारत में जबरदस्त बिक्री की

Business
  • महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्‍टर ने जुलाई 2020 में भारत में 24,463 यूनिट्स की बिक्री की

(www.arya-tv.com)महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्‍टर्स (एफईएस), जो 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का एक हिस्‍सा है, ने जुलाई 2020 में अपने ट्रैक्‍टर्स की हुई बिक्री की आज घोषणा की। जुलाई 2020 में 24,463 इकाइयों की घरेलू बिक्री हुई, जबकि जुलाई 2019 में 19,174 इकाइयों की बिक्री हुई थी। जुलाई 2020 के दौरान ट्रैक्‍टर्स की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 25,402 इकाइयों की हुई जबकि, पिछले वर्ष की समान अवधि में 19,992 इकाइयों की बिक्री हुई थी। जुलाई 2020 में 939 इकाइयां निर्यात की गयीं।

प्रदर्शन पर टिप्‍पणी करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रेसिडेंट फार्म इक्विपमेंट सेक्‍टर हेमंत सिक्‍का ने कहा कि हमने जुलाई 2020 में घरेलू बाजार में 24,463 ट्रैक्‍टर्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28 प्रतिशत अधिक है। यह जुलाई में हुई अब तक की हमारे ट्रैक्‍टर्स की सबसे अधिक बिक्री है। जून व जुलाई में किसानों के पास अच्‍छे नकद प्रवाह, खरीफ की अच्‍छी बुवाई, समय से और समान्‍य मानसून के आगमन और सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र पर लगातार अच्‍छे खर्च के चलते लोगों में उत्‍साह होने के चलते दमदार मांगी बनी रही। कुछ राज्‍यों में स्‍थानीय लॉकडाउन्‍स और विशिष्‍ट सप्‍लायर्स पर कोविड के प्रभाव के चलते उक्‍त महीने के दौरान आपूर्ति से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उम्‍मीद है कि लोगों में उत्‍साह बना रहेगा, जिससे आने वाले महीनों में ट्रैक्‍टर की भारी मांग होगी। निर्यात बाजार में हमने 939 ट्रैक्‍टर्स की बिक्री की है, जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है।