Magh Mela 2021: जनवरी में आयोजित होगा माघ मेला, पहले जान ले यह बात वरना पड़  सकता है भारी

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) जनवरी में प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने वाला माघ मेला इस कोरोना काल में संपन्‍न होने जा रहा है। इसमें दूर-दूर से श्रद्धालुओं के आने की उम्‍मीद है।

मेले को संक्रमण मुक्त कराना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौतियों से भरा होगा। ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालु यदि कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें इलाज के लिए कालिंदीपुरम् के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा।

पिछले दिनों जब कोरोना के मरीज घटने लगे थे तो जनपद में चार कोविड अस्पतालों को बंद कर दिया गया था। वहीं अब कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे तो कोविड अस्पतालों को फिर से चालू किए जाने की योजना बनाई जा रही है।

यूनानी मेडिकल कॉलेज, कालिंदपुरम और रेलवे कोविड अस्पताल को फिर से चालू किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह अस्पतालों में तैयारी रखें जरूरत पड़ी तो तत्काल उसे सक्रिय कर दिया जाएगा।

शासन स्तर से निर्देशित किया गया है कि मेला क्षेत्र में कोरोना की व्यापक स्तर पर जांच कराए जाने की व्यवस्था कराई जाए। प्रतिदिन करीब पांच हजार श्रद्धालुओं के सैंपल लिए जाएंगे और उनकी जांच कराई जाएगी।

सिर्फ जांच ही नहीं इलाज की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी। इसके लिए कालिंदीपुरम् के 600 बेड वाले कोविड केयर सेंटर का चयन किया गया है। मेले में मिलने वाले सभी ऐसे संक्रमित जिनमें कोई लक्षण नहीं होंगे उन्हें सरकारी एंबुलेंस से कालिंदीपुरम् भेजा जाएगा। यदि किसी मरीज की स्थिति गंभीर होती है तो उसे लेवल टू के बेली या लेवल थ्री के कोविड अस्पताल में भर्ती कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी।

कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि माघ मेले की तैयारी चल रही है। यहां जांच रिपोर्ट में जो भी श्रद्धालु या कल्पवासी पॉजिटिव आते हैं उन्हें कालिंदीपुरम के कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। इसके अलावा अन्य कोविड अस्पतालों को पुन: चालू किया जा सकता है।