चेहरे पर चोट के निशान से गूगल मैप्स ने पहचाना एक माफिया

# ## International

(www.arya-tv.com) इटली के सिसली इलाके के कुख्यात माफिया गैंग स्टीडा का गुर्गा 61 साल के गामिनो को गूगल मैप्स की मदद से पुलिस ने 20 साल बाद स्पेन से आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। गामिनो मर्डर के एक केस में रोम की जेल में सजा काट रहा था। 2002 में वो जेल से भाग गया। फरारी के समय रोम की जेल में एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी। उसने इसका फायदा उठाया। गामिनो वहां से भागकर स्पेन के शहर गालापगार में पहुंचा।

मोबाइल भी नहीं रखता था गामिनो 

यहां उसने अपना नाम मानुएल रख लिया और एक रेस्त्रां में रसोईया बन गया। गामिनो पुलिस की पकड़ से बचने के लिए मोबाइल भी नहीं रखता था। गालापगार के रेस्त्रां में गामिनो पिज्जा बनाने लगा। लेकिन इटली की एंटी माफिया पुलिस ने उसकी पड़ताल जारी रखी।

इस बीच, इटली की पुलिस को ये सूचना मिल चुकी थी कि गामिनो स्पेन के गालापगार शहर में छिपा था। ऐसे में पुलिस ने गूगल मैप्स से गालापगार के सार्वजनिक स्थानों की फोटाेज की जांच जारी रखी। अब गामिनो को स्पेन से लगाकर रोम की जेल में बाकी सजा के लिए बंद किया जाएगा।

 गूगल मैप्स की फोटोज की जांच से हुई उसकी शिनाख्त
दिसंबर में पुलिस को गूगल मैप्स की फोटोज की जांच में एक रेस्त्रां के बाहर एक गामिनो जैसा लगने वाला व्यक्ति दिखाई दिया। गालापगार के सभी रेस्त्रां के फेसबुक अकाउंट की जांच में एक रेस्त्रां की पुरानी फोटोज में पुलिस को गामिनो रसोईए के कपड़े पहना नजर आ गया। चेहरे पर पुरानी चोट के निशान से गामिनो की शिनाख्त हुई। उसने 10 साल से अपने परिवार से बात भी नहीं की थी।