लोहिया संस्थान में इंटर्न डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ मामला:मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे बाद जागा संस्थान प्रशासन

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इंटर्न छात्रा के साथ सीनियर डॉक्टर द्वारा छेड़खानी और अभद्रता का मामला अब बड़ा रुप लेता नजर आ रहा।इस बीच किरकिरी से बचने के लिए चिकित्सा संस्थान भी 24 घंटे बाद ही सही पर हरकत में आता दिख रहा।बुधवार को छात्रा के शिकायत पर विभूतिखंड थाना पुलिस मुकदमा दर्ज होने के बाद गुरुवार को लोहिया संस्थाम प्रशासन जागा और प्रकरण की जांच के आदेश जारी किए।साथ ही गुरुवार देर शाम लोहिया संस्थान ने आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित करने का आदेश भी जारी किया है।अब पूरे प्रकरण के जांच के लिए विशाखा कमेटी को मामला सौपा गया है।

निलंबित हुआ आरोपी सीनियर रेजिडेंट –

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह ने बयान जारी करके बताया कि जनरल सर्जरी विभाग के एचओडी को इंटर्न डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ की घटना से अवगत कराया गया है।संस्थान के निदेशक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रकरण विशाखा कमेटी को सौपा गया है।तब तक के लिए जनरल सर्जरी विभाग के आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को जांच का नतीजा आने तक निलंबित कर दिया गया है।

क्या था पूरा मामला –

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इंटर्नशिप कर रही एक जूनियर डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर के खिलाफ बुधवार को छेड़खानी का आरोप लगाते हुए विभूति खंड थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।मेडिकल इंटर्न ने आरोप लगाया है कि हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर मोईन उसके मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज करते हैं।इसका जब उसने विरोध किया तो मंगलवार की रात को उन्होंने कमरे में बंद कर उसके साथ अभद्रता की।पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।