8वीं तक के स्कूलों की बदली टाइमिंग:कल से सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होगी पढ़ाई

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  लखनऊ में बढ़ती ठंड के बीच रविवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने स्कूलों के टाइमिंग से जुड़ा आदेश जारी कर दिया। 16 जनवरी से 21 जनवरी तक पहली से 8वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं।

यह आदेश सभी परिषदीय स्कूलों के अलावा सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। उक्त आदेश को सख्ती से अनुपालन के आदेश दिए गए।

जारी हुआ यह आदेश –

जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रदत्त आदेश के अनुपालन में अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में सचांलित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त, समस्त बोर्ड के विद्यालय का समय दिनांक-16.01.2023 से दिनांक 21.01.2023 तक प्रातः 10.00 से अपरान्ह 03.00 बजे तक छात्र हित में परिवर्तित किया जाता है।

उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें। विद्यालय प्रबन्धन, अभिभावक एवं छात्र / छात्राओं द्वारा इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट

www.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है।