लखनऊ विश्वविद्यालय में PG प्रवेश प्रक्रिया की हुई शुरुआत, आज से शुरु हो रही है लॉ की परीक्षाएं

# ## Education

(www.arya-tv.com) लखनऊ विश्वविद्यालय में PG यानी परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो रही है। LU में लगभग 45 विषयों में PG की पढ़ाई होती है। 11 अप्रैल से इन कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही इन कोर्स में प्रवेश मिलेंगे। वही UG कोर्स के लिए विश्वविद्यालय ने एक सप्ताह पूर्व ही दाखिले की शुरुआत की थी। वही आज से ही लॉ डिपार्टमेंट की सेमेस्टर परीक्षाएं की भी शुरुआत हो रही है।

क्या होगा प्रवेश शुल्क

विश्वविद्यालय प्रशासन की माने तो ने केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश प्रक्रिया सोमवार दोपहर बाद से शुरू करेगा। इसके तहत एमए, एमएससी, एमकॉम, एलएलबी, एलएलएम, एमबीए, फाइन आर्ट्स, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस व आचार्य आदि के आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि PG कोर्सों का आवेदन फार्म शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए एक हजार रुपये व अनुसूचित जाति-जनजाति, दिव्यांग के लिए 500 रुपये है। फिलहाल फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 जून निर्धारित की गई है।

लुआक्मैक्ट के भी आवेदन शुरू होंगे

लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में UG के प्रोफेशनल कोर्सों बीबीए, बीबीए एमएस, बीबीए टूरिज्म, बीसीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीजेएमसी, बीबीए आईबी, बीवोक कोर्सों के लिए भी प्रवेश आवेदन सोमवार 11 अप्रैल से ही शुरू होंगे। इन कोर्सों में प्रवेश नेशनल पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित की जा रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा लुआक्मैट के माध्यम से होंगे। लुआक्मैक्ट में इस बार 15 कॉलेज शिरकत कर रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। विस्तृत जानकारी नेशनल पीजी कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आज से शुरु हो रही LLB प्रवेश परीक्षा

LU के लॉ डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर सीपी सिंह ने बताया कि एलएलबी तीन वर्षीय और पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों के छात्रों की सोमवार से विधि परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। यह सभी परीक्षाएं शाम की पाली में हैं। शाम की पाली में परीक्षाएं इसीलिए रखी गईं हैं ताकि शिक्षण कार्य भी चलता रहे। परीक्षाओं के कारण थोड़ा समय में परिवर्तन किया गया है। अब एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम की चतुर्थ, छठें, आठवें और दसवें सेमेस्टर की कक्षाएं सुबह 8 बजे से शुरू होंगी