यूपी में कोरोना पर लगी लगाम!:अब हर दिन घट रहे मरीज, पांच दिन में 5 हजार से ज्यादा कम हुए एक्टिव केस

UP

(www.arya-tv.com) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण अब काबू में आने लगा है। बीते पांच दिन के आंकड़े तो यही कहते हैं। 18 से 22 सितंबर के बीच 28,321 नए पॉजिटिव केस सामने आए तो 32,895 मरीजों ने कोरोना को मात दी। हर दिन एक्टिव केस में भी कमी आ रही है। हालांकि संक्रमण से होने वाली मौतों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। औसतन 80 मरीज हर दिन इस महामारी से अपनी जान गंवा रहे हैं। पांच दिन में 441 रोगियों की मौत हुई है।

कोरोना के ग्राफ में आई गिरावट

तारीख नए केस कितने कम हुए एक्टिव केस ठीक हुए मौत
22 सितंबर 5,722 -9,98 6,589 77
21 सितंबर 4,618 -1,790 6,320 88
20 सितंबर 5,758 -9,20 6,584 94
19 सितंबर 5,729 -9,51 6,596 84
18 सितंबर 6,494 -4,10 6,806 98
योग 28,321 5,069 32,895 4,41

यूपी में कोरोना केस 3.64 लाख पार

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में डेढ़ लाख टेस्ट हुए। जिसमें 5,722 लोगों का सैंपल पॉजिटिव आया है। हालांकि 6,589 संक्रमित सही हुए। 24 घंटे में 77 संक्रमितों की मौत हुई है। अब यूपी में कोरोना के कुल केस की संख्या 3,64,534 पहुंच गई है। अब तक 5,212 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2,96,183 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। लेकिन राजधानी समेत यूपी में पांच जिलों में कोरोना के हर दिन मिलने वाले केस और मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 9,69 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसमें वीआईपी इलाके गोमती नगर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं 9,46 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। संक्रमण की वजह से 14 मरीजों ने दम तोड़ दिया।