इंजेक्शन के बाद बिगड़ी प्रसूता की हालत:निजी अस्पताल में मौत से परिजनों का हंगामा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के कृष्णानगर के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाकर एक बार फिर परिजनों ने हंगामा किया हैं। कृषण नगर के एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत से परिजन आपा खो बैठें। इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगा दिया है। इस वजह से प्रसूता की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस जांच शुरू कर दी है। इधर सीएमओ ऑफिस से भी जांच करने की बात कही जा रही हैं।

यह हैं पूरा मामला

कृष्णानगर के केसरीखेड़ा स्थित लक्ष्मी विहार निवासी बैंक मैनेजर विकास रस्तोगी की पत्नी इंदू (32) आठ माह की गर्भवती थी। शनिवार शाम प्रसव पीड़ा होने पर नजदीक के एक निजी अस्पता ले गए। यहां के डॉक्टर ने देखने के बाद तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। पति ने बताया कि ऑपरेशन से पहले डॉक्टर के कहने पर पैसा जमा कर दिये। कुछ देर बाद इंन्दु को डॉक्टर ने दर्द का इंजेक्शन दिया। जिसके बाद वह बेसुध हो गई। बीपी पल्स गायब होने पर निजी अस्पताल के डॉक्टर हालत गंभीर बता दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। विकास पत्नी को लेकर दूसरे निजी एक बड़े अस्पताल गए। वहां के डॉक्टरों ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। नाराज परिजनों ने निजी अस्पताल के खिलाफ हंगामा किया। पति विकास ने निजी अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी है। कृष्णानगर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

इनकी सुनिए –

लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कानपुर रोड के किसी निजी अस्पताल में 8 महीने की प्रसूता की मौत की जानकारी मिली हैं। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया हैं। पूरे प्रकरण की जांच की का रही हैं। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।