लखनऊ : अपराध जगत की संक्षिप्त खबरें

Lucknow
  • चोरी की बैटरी के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

लखनऊ। गुडंबा पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 ई रिक्शा की बैटरी और चार्जर बरामद करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों पर विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक गुडंबा रीतेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है जो ई रिक्शा की बैटरी चुराकर उन्हें बेचने की फिराक में सवारी का इंतजार कर रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों में सुजीत रावत पुत्र स्वर्गीय उदय राज रावत निवासी सिकंदरपुर, रविंद्र यादव पुत्र रामविलास यादव निवासी ग्राम मलाक गोहना कला बीकेटी, सरवन कुमार वर्मा पुत्र राम सरण वर्मा निवासी बाकरपुर महमूदाबाद सीतापुर बताया है।

  • सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, कमिश्नर ने दिया कन्धा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बुजुर्ग हेड कांस्टेबल को टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस कर्मी के निधन के बाद पूरा पुलिस महकमा शोक में डूब गया। पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर ने थाना काकोरी में नियुक्त मुख्य आरक्षी की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट करते हुए पार्थिव शरीर को कंधा दिया। कमिश्नर ने कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान तमाम पुलिसकर्मियों की ऑंखें नम दिखीं।

पुलिस के मुताबिक, बमबहादुर सिंह पुत्र दयाराम सिंह निवासी ग्राम नायब पूर्वा परसपुर गोंडा ने सूचना दी कि उनके बड़े भाई हेड कांस्टेबल अकबाल बहादुर सिंह काकोरी चौकी गुलगुली तालाब में नियुक्त थे। शुक्रवार को रात करीब 10:00 बजे उनके भाई इकबाल बहादुर ड्यूटी पर मौजूद रहकर मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे तभी लोकरिया खेड़ा मोड ग्राम सिवरी मोहान रोड पर सामने से आ रहे ट्रक (यूपी 78 बीटी 5204) के चालक ने तेजी से चलाते उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में उन्हें पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। यहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

  • अलीगंज में सट्टा खेलते समय गिरफ्तार

लखनऊ। अलीगंज थाना क्षेत्र से उपनिरीक्षक यतेंद्र सिंह ने अभियुक्त मनोज कुमार कनौजिया पुत्र नत्थू राम कनौजिया, आकाशदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार को सट्टा खेलते समय पुरनिया लाइन के किनारे से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो सट्टा की पर्ची और 2070 रुपये नगद बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

  • धारा 110 जी की कार्रवाई

लखनऊ। प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अमरनाथ वर्मा ने अभियुक्त सदन पुत्र हीरालाल, अनिल कुमार पुत्र किशोरी, उमेश पुत्र राजू निवासीगण बाल्मीकि कॉलोनी और सियाराम गौतम पुत्र रामखेलावन निवासी कबीर मंदिर, मैंकलीन पुत्र रामखेलावन निवासी छोटा चार्ट गंज के खिलाफ धारा 110 जी की कार्यवाही की है।

  • गोसाईगंज पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ करने वाले दो भाइयों को दबोचा

लखनऊ। गोसाईगंज पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि एक युवती ने थाने पर छेड़छाड़ गाली-गलौज और धमकी देने का मुकदमा मनोज कुमार और मुकेश के खिलाफ दर्ज कराया था। जिसकी जांच उपनिरीक्षक संजीव कुमार सिंह कर रहे थे। जांच के दौरान उप निरीक्षक ने मुकदमे के नामजद अभियुक्त मनोज पुत्र राम कैलाश निवासी ग्राम मसौली और मुकेश पुत्र राम कैलाश निवासी मसौली को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम सूर्या मऊ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

  • फांसी लगाकर की युवा किसान ने की ख़ुदकुशी

लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक किसान ने शादी के दूसरे दिन ही अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस के मुताबिक, थाने पर दुर्गेश पुत्र राम दुलारे निवासी ग्राम रकीबा बाद ने सूचना दी कि शनिवार को सुबह उनके भाई महेंद्र (25) ने गांव के बाहर स्थित आम में पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर उप निरीक्षक रामप्रकाश मौके पर पहुंचे। उन्होंने आगे की कार्यवाही की। बताया जा रहा है कि मृतक की शादी 26 नवंबर 2020 को हुई थी। मृतक खेती किसानी करता था।

  • युवक गिरफ्तार, अवैध शराब और उपकरण बरामद

लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक अभियुक्त को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम रुदावल गौशाला के पास से अभियुक्त प्रकाश पुत्र स्वर्गीय महावीर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से शराब बनाने के उपकरण के अलावा 250 ग्राम यूरिया भी बरामद हुई है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

  • कृष्णानगर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर

लखनऊ। कृष्णा नगर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अभियुक्त राहुल कनौजिया पुत्र राम शंकर कनौजिया निवासी मानस नगर कृष्णा नगर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि वह गाड़ी के नंबर प्लेट के कुछ अंक बदलकर मेन स्विच काट कर दूसरा तार आपस में तार जोड़कर स्टार्ट करके चोरी करके भाग जाता था और सुनसान स्थानों पर खड़ा कर देता था फिर मौका मिलते ही उन्हें बेच देता था। चोरी के वाहनों से मिले पैसे से पकड़ा गया अभियुक्त अपने खर्चे और शौक को पूरा करता था। फिलहाल पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

  • अवैध तमंचे से गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित जीएस लॉन के पास छात्र शिवम को गोली मारने वाले बाइक सवार हमलावर राजवीर को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने हमलावर राजवीर को जेलभेज दिया। इंस्पेक्टर गऊदीन शुक्ला के मुताबिक, अबतक की पड़ताल में एक युवती को लेकर दोनों पक्षों में विवाद और गोली मारने का मामला प्रकाश में आया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है। शिवम को जब गोली मारी गई तो वह घायलावस्था में भागकर खुद अस्पताल पहुंचा था। वहां पर जब डॉक्टरों ने पुलिस केस बताकर इलाज करने से मना कर दिया तो उसने घर वालों को बताने से पहले अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया। इसके बाद दोस्त उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। शिवम को गोली पीठ के पास लगी थी। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है।

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने बताया कि सूचना पर जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो शिवम के पास उसके दोस्त भी थें। पुलिस ने अवैध तमंचे से गोली मारने वाले अभियुक्त को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने युवक को राजवीर पुत्र किसनू निवासी सिसेंडी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। अपराधी के पास से 315 बोर का तमंचा एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।