लोकसभा चुनाव की वजह से स्थगित होगा MPPSC का प्रीलिम्स एग्जाम? जानें आयोग ने क्या कहा?

# ## National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए संभावना है कि 28 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) पोस्टपोन कर दे. हालांकि, आयोग के अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा स्थगित करने का फैसला अभी तक नहीं लिया गया है.

वहीं सूत्रों का कहना है कि आयोग के पास परीक्षा स्थगित करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है, क्योंकि शिक्षक और जिला प्रशासनिक अधिकारी चुनाव पर रहेंगे. सूत्रों ने आगे कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, सरकारी शिक्षक और अधिकारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त रहेंगे. इसलिए एमपीपीएससी प्रीलिम्स 2024 जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा अप्रैल के महीने में आयोजित करना संभव नहीं होगा.

अप्रैल में होनी थी परीक्षा
एमपीपीएससी के मुताबिक विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़ी 88 रिक्तियों को भरने के लिए पीएससी-2024 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन 19 जनवरी से 18 फरवरी तक किए गए थे. एमपीपीएससी ने अप्रैल में परीक्षा और 22 जुलाई से मुख्य परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई है, लेकिन अब चुनाव के कारण एमपीपीएससी का कैलेंडर पटरी से उतरता नजर आ रहा है.

जून में हो सकती है प्रीलिम्स परीक्षा
अब लोकसभा चुनावों के मद्देनजर संभावना है कि 28 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) जून महीने में आयोजित करवाए. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी डॉक्टर आर पंचभाई ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित कैलेंडर में राज्य सेवा परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल को प्रस्तावित थी. अब चुनाव आयोग इलेक्शन की डेट घोषित कर दी गई है, तो अब परीक्षा के विषय में आयोग विचार करके बहुत जल्द अपनी वेबसाइट पर उसके संबंध में सूचना प्रकाशित करेगा.