रायबरेली से कौन होगा उम्मीदवार, दो दशक बाद नए चेहरे पर दांव लगाएगी कांग्रेस पार्टी?

# ## UP

(www.Arya Tv .Com)  कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बार राज्यसभा जाएंगी. आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर राजस्थान से वो राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगी. जिसके बाद ये साफ हो गया है कि वो इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगीं. कांग्रेस पार्टी के इस फैसले के बाद यूपी में उनकी रायबरेली सीट को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गईं हैं. सवाल उठ रहा है कि अगर सोनिया गांधी राज्यसभा चली जाती हैं तो उनकी सीट पर कांग्रेस किस चेहरे पर दांव लगा सकती है.

यूपी की रायबरेली सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. गांधी परिवार के प्रति यहां के लोगों का जुड़ाव रहा है. सोनिया गांधी यहां से पिछले लगातार चार बार सांसद रही हैं. ऐसे में अगर सोनिया गांधी राज्यसभा जाती है तो बिना गांधी परिवार के इस पर जीतना कांग्रेस के लिए मुश्किल है. सोनिया गांधी के रायबरेली छोड़ने इस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इसे लेकर कयास लग रहे हैं. खबरों की माने तो कांग्रेस यहाँ से उनकी बेटी प्रियंका गांधी को मैदान में उतार सकती है.

प्रियंका गांधी लड़ेंगी रायबरेली से चुनाव!
पिछले काफ़ी समय से प्रियंका गांधी के 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी तेज हैं. यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी प्रियंका गांधी से चुनाव लड़ने की अपील कर चुके हैं. उन्होंने तो ये तक कहा था कि अगर प्रियंका चुनाव लड़ने का फ़ैसला करती हैं तो पार्टी उन्हें जिताने के लिए पूरी जान लगा देगी. प्रियंका गांधी यूपी में काफ़ी समय तक एक्टिव भी रही है. विधानसभा चुनाव में उन्होंने जमकर पार्टी के लिए प्रचार किया था. रायबरेली में भी वो कई बार चुनाव प्रचार के लिए जाती रही हैं. लेकिन, अब तक उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा है. ऐसे में पार्टी उनके लिए सुरक्षित सीट की खोज में है.

कांग्रेस का गढ़ रही है रायबरेली
रायबरेली सीट कांग्रेस का गढ़ रही है और सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव मोदी लहर के बावजूद बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई. इंदिरा गांधी और फ़िरोज गांधी भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी के लिए इससे बेहतर कोई और ऑप्शन नहीं हो सकता है. भले ही अभी तक पार्टी की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया हो लेकिन सोनिया के राज्यसभा जाने के बाद उनकी दावेदारी लगभग तय हो गई है.