दरोगा की बुलेट में मारी टक्कर, दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर:थाने में बंद कर दो छात्रों को लाठी से पीटा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के गोविंद नगर थाने में तैनात दरोगा की बुलेट से बाइक सवार दो छात्रों की गाड़ी टकरा गई। इससे दरोगा इतना नाराज हुआ कि छात्रों को पीटते हुए थाने ले गया। हवालात में बंद कर दिया। रातभर पट्‌टा और लाठी से पीटा।

पिटाई से दोनों छात्रों की पीठ और कमर के नीचे का हिस्सा काला पड़ गया। इतना ही नहीं दोनों का शांति भंग में चालान भी कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

बर्थडे के लिए केक लेने जा रहे थे

बर्रा के मलिकपुरम में बीएससी सेकंड ईयर का स्टूडेंट अभिषेक गोयल रहता है। अभिषेक ने बताया, “23 जनवरी की रात करीब 8 बजे वह पड़ोस में रहने वाले दोस्त नमन आर्या के साथ छोटे भाई आकाश के जन्मदिन के लिए केक लेने बाइक से गोविंदनगर जा रहा था।

गोविंद नगर में प्रिंस मोटर के सामने सिविल ड्रेस में जा रहे दरोगा जितेंद्र बहादुर सिंह से उसकी गाड़ी टकरा गई। इसके बाद दरोगा ने गाली-गलौज करने के साथ ही थप्पड़ मार दिया। इसका दोनों छात्रों ने विरोध किया। इस पर दरोगा को इतना गुस्सा आया कि वह पीटते हुए उन्हें थाने ले आया।

दोनों का मोबाइल छीनने के बाद हवालात में बंद करके पट्‌टे से इतना पीटा कि कमर के नीचे का हिस्सा और पीठ काली पड़ गई। थप्पड़ मारने के चलते दोनों के गाल लाल थे। छात्र ने बताया, उसकी बाइक भी थाने में खड़ी करा ली।

मामले की जानकारी मिलने पर रात में ही नमन के पिता रवींद्र और उनकी पत्नी पूनम के साथ ही अभिषेक की मां थाने पहुंचीं। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने भी एक नहीं सुनी और परिजनों को लौटा दिया।

पुलिस कमिश्नर ने की कार्रवाई
इसके बाद 24 जनवरी को छात्रों के परिजन पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिले और पूरे मामले की जानकारी दी। छात्रों ने थर्ड डिग्री के निशान भी दिखाए। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को फटकार लगाई। छात्रों के साथ मारपीट करने वाले दरोगा जितेंद्र बहादुर को पुलिस कमिश्नर ने 25 जनवरी की रात लाइन हाजिर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *