गौतम अडाणी ने FPO को किया रद्द, बोले- हमारी बैलेंस शीट मजबूत

# ## Business National

(www.arya-tv.com) Hindenburg की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है। हिचकोले खा रहे गौतम अडाणी ने एक अप्रत्याशित फैसला लिया है उन्होंने एफपीओ को रद्द कर दिया है।

FPO रद्द करने के बाद गौतम अडाणी ने एक वीडियो मैसेज दिया। इसमें उन्होंने इन्वेस्टर्स का शुक्रिया अदा किया। गौतम अडाणी ने वीडियो में कहा कि पिछले हफ्ते स्टॉक में हुए उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी के बिजनेस और उसके मैनेजमेंट में आपका भरोसा हमारे लिए आश्वासन देने वाला है।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए मेरे निवेशकों का हित सर्वोपरि है। बाकी सब कुछ सेकेंडरी है। इसलिए निवेशकों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए हमने FPO वापस ले लिया है। बोर्ड ने महसूस किया कि FPO के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।

गौतम अडाणी अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपये का FPO वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि कंपनी का एफपीओ फुली सब्सक्राइब हो गया था।

माना जा रहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप ने यह कदम उठाया है। इसी के बाद से अडाणी ग्रुप की कंपनियों में भारी गिरावट देखी जा रही है। ग्रुप का मार्केट कैप करीब 90 अरब डॉलर घट गया है। साथ ही अडानी की नेटवर्थ में 48.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर खिसक गए हैं। इस बीच अडाणी ने खुद इस एफपीओ को वापस लेने की वजह बताई है।

अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि इस फैसले का हमारे मौजूदा कामकाज और भविष्य की योजनाओं पर कोई असर नहीं होगा। हमारा फोकस अपने प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने पर रहेगा। हमारी कंपनी के फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग हैं। हमारी बैलेंस शीट और एसेट्स मजबूत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *