ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉक डाउन

# ## National

आर्य टीवी डेस्क। ओडिशा सरकार ने कोरोना को लेकर लॉक डाउन बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को इसका निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि देश भर में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्षी दलों से बातचीत करके लॉक डाउन पर मंत्रणा की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि एक साथ पूरे देश से लॉक डाउन हटाना ठीक नहीं होगा।

11 अप्रैल को एक बार फिर इसको लेकर प्रधानमंत्री निर्णय ले सकते हैं हालांकि इससे पहले ही ओडिशा सरकार ने लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

ओडिशा में 17 जून तक स्कूल कॉलेजेज बंद रहेंगे। भारत में कोरोना के अब तक 5734 मामले आ चुके हैं। 166 लोगों की मौत हुई है वहीं 473 लोग ठीक भी हुए हैं।