आज से शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें, इन जगहों पर अभी भी छूट नहीं

# ## National

नई दिल्ली। लॉकडाउन 2.0 का आज 11वां दिन है। इस बीच गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। आज से देशभर में शर्तों के साथ दुकानें खुलेंगी। इस दौरान सिर्फ 50% स्टाफ ही रखा जा सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दूध, फल, राशन की दुकान, शॉपिंग मॉल्स बंद रहेंगे। गृह मंत्रालय ने इसको लेकर मंजूरी दे दी है। कृषि और मल्टी कॉम्लेक्स बंद रहेंगे। इलेक्ट्रिशियन के काम हो सकेंगे। आईटी रिपेयर ,पोल्ट्री फॉर्म, मीट, मछली शॉप खुलेंगी। जिम, स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे।

दूध से जुड़े उत्पाद खुलेंगे, प्लंबर कारपेंटर आज खुले रहेंगे। एंटरटेनमेंट पार्क इबादत की जगह बंद रहेंगे। सबसे बड़ी राहत यह है कि आज से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। आईटी सर्विस वाले दफ्तर खुले रहेंगे, डीटीएच केबल सर्विस खुली रहेगी, हाईवे पर ट्रक चलेंगे यानी ट्रांसपोर्ट सेवा शुरू हो जाएगी। दुकान ढाबे , ईट भट्टे, कोल्ड स्टोरेज खुले रहेंगे

असेंबली हॉल, सामाजिक आयोजन, राजनीतिक आयोजन, खेल का आयोजन, यात्री ट्रेन,पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा।