लोजमो युवा मोर्चा ने किया पौधरोपण, दिया एक नया संदेश

Environment National

रुडकी।(www.arya-tv.com) लोजमो युवा मोर्चा की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत वार्ड नंबर 23 सलेमपुर राजपुतान में भूमिया खेड़ा मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया।

लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि पेड़ पौधे हमारी प्रकृति के मूलाधार हैं। पर्यावरण संरक्षण में इनका विशेष महत्व है। युवाओं का प्रकृति और संस्कृति से जुडऩा अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के इस अभियान के साथ जुड़कर युवा जहां पर्यावरण संरक्षण में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है, वहीं नशे की आदतों से भी दूर हो रहा है।

युवा मोर्चा अध्यक्ष रवींद्र राणा ने युवाओं का आह्वान किया कि वे लोजमो युवा मोर्चा से जुड़ कर इस अभियान की सफलता में अपनी सक्रिय सहभागिता करें। सुभाष सैनी ने सभी युवा पदाधिकारियों को अभियान को सफल बनाने के प्रति संकल्प दिलाया। इस मौके पर वार्ड 23 के युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्ष पाल, विनीत सैनी, शिवम पाल, शिवचंद रामपाल, सचिन कटारिया, रामकुमार सैनी, राजेंद्र सैनी, अरुण सैनी, शेखर सैनी, आदित्य सैनी, मनोज सैनी, सोनू सैनी, विनीत सैनी आदि मौजूद रहे।