डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में काली की फोटो पर विवाद:सिगरेट पीती हुई काली मां को देख भड़के लोग

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ का पोस्टर रिलीज किया है जिसमें मां काली बनी अभिनेत्री को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। 2 जुलाई को पोस्टर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और उन्हें अरेस्ट करने की डिमांड भी जा रही है।

पोस्टर में सिगरेट ही नहीं, LGBTQ का झंडा भी विवाद की वजह

इस पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा दिखाया गया है जिससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया है।यूजर बोले- ये लोग हमारे सब्र की परीक्षा ले रहे हैं
एक यूजर ने लिखा, “हर रोज हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाती है। यह लोग हमारे सब्र की परीक्षा ले रहे हैं।” कुछ यूजर्स ने लीना से सवाल किया कि क्या वो दूसरे धर्म के भगवान को भी इस तरह से सिगरेट पीते हुए दिखा सकती हैं? यूजर्स होम मिनिस्ट्री से लेकर पीएमओ तक को टैग करके लीना को अरेस्ट करने की भी मांग कर रहे हैं। एक ने लिखा, “उन लोगों को अरेस्ट किया जाए जो लोग नफरत फैला रहे हैं।”कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च हुई फिल्म
लीना ने काली का पोस्टर 2 जुलाई को लॉन्च करते हुए बताया था कि वो इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि काली को ‘कनाडा फिल्म फेस्टिवल’ में लॉन्च किया गया है। विवादित डाक्यूमेंट्री तमिल आर्ट कलेक्टिव और क्वीन समर इंस्टिट्यूट ने मिलकर बनाई है।