- 5 से 10 एम0एल0डी0 क्षमता के होंगे स्टाॅर्म वाॅटर पम्पिंग स्टेशन, शहर की बड़ी आबादी को बरसात में जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात
- लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमती नगर विस्तार और बसन्तकुंज योजना में चार नये पम्पिंग स्टेशन बनाएगा। इससे शहर की बड़ी आबादी को बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने गुरूवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उक्त स्थानों पर पम्पिंग स्टेशन स्थापित कराने के कार्य को मंजूरी दी है।
बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बसन्तकुंज योजना के मद से गऊ घाट व बरीकलां में दो पम्पिंग स्टेशन तथा गोमती नगर विस्तार योजना के मद से जनेश्वर मिश्र पार्क समेत दो स्थानों पर पम्पिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि ये स्टाॅर्म वाॅटर पम्पिंग स्टेशन 5 से 10 एम0एल0डी0 क्षमता के होंगे। पम्पिंग स्टेशन स्थापित होने से शहर के बड़े हिस्से में जलभराव की समस्या से राहत मिल जाएगी। इस पर मण्डलायुक्त ने स्वीकृति प्रदान करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पम्पिंग स्टेशन बनाने के लिए स्थल निरीक्षण व सर्वे आदि का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए।
बैठक के दौरान ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि गऊ घाट ब्रिज के फाउंडेशन, सब-सट्रक्चर व सुपर स्ट्रक्चर का कार्य तेजी से प्रगति पर है। वहीं, आई0आई0एम0 रोड से पक्का पुल तक सड़क निर्माण के कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिस पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने का अल्टीमेटम दिया। वहीं, ग्रीन काॅरिडोर के एलाइनमेंट में बाधा बन रही हाईटेंशन लाइन, पाइप लाइन आदि को शिफ्ट किये जाने के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा हेरिटेज जोन में ए0एस0आई0 की अनुमति न मिलने से फ्रेगरेंस पार्क, गुलाब पार्क, क्लाॅक टावर व चटोरी गली के कार्यों में आ रही अड़चन को लेकर मण्डलायुक्त ने नाराजगी जतायी। उन्होंने ए0एस0आई0 के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर सम्बंधित कार्यों के लिए अनुमति प्रदान करें।
बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता ए0के0 सिंह, एस0डी0एम0 शशिभूषण पाठक, विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज सागर, नवनीत शर्मा, संजीव कुमार गुप्ता व पी0आई0यू0 के प्रभारी ए0के0 सिंह सेंगर समेत सिंचाई विभाग, जल निगम, विद्युत विभाग, नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।