जगदीप का आख‍िरी वीड‍ियो- आओ हंसते हंसते, जाओ हंसते हंसते, सोशल मीडिया पर वायरल

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप (Jagdeep) का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 400 से अधिक फिल्‍मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा. जगदीप को ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार के लिए जाना जाता है. उनके निधन पर उनका आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है.

एक्टर जगदीप यह वीडियो उनके पिछले बर्थडे का है. इसे उनके बेटे जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो के कैप्शन में जावेद जाफरी ने लिखा था, ‘मेरे पिता जगदीप सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो उन्होंने अपने उन सभी प्यारे फैन्स के लिए एक मैसेज भेजा है जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.