लखनऊ। बुधवार 08 जुलाई 2020, लखनऊ मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में एल0डी0ए0 वी0सी0 शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी के0पी0 सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी आर0पी0 द्विवेदी, एम0डी0 सिटी ट्रान्सपोर्ट आर0के0 मण्डल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में पिछली बोर्ड बैठक के कार्यवृत्ति की पुष्टि व उसके अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी तथा निम्न निर्देश दिये गयें। पूर्व के नामित सम्बन्धित अधिकारियों के स्थानान्तरण के पश्चात वर्तमान में कार्यरत उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण शिवाकान्त द्विवेदी व निदेशक नगरीय परिवहन निदेशालय अवनीश कुमार वर्मा को निदेशक नामित किया गया।
माह अप्रैल 2020 एवं मई 2020 में उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम के आधार पर कम्पनी में कार्यरत कर्मियों को किये गये भुगतान की कार्योंत्तर स्वीकृति प्रदान की गयी। स्मार्ट सिटी योजना से सिटी ब्राडिंग के अन्तर्गत कम्पनी के चालकों/परिचालकों को प्रोत्साहित करने हेतु कैप व वर्दी उपलब्ध कराने के निर्देश।
कम्पनी की आय बढ़ाने हेतु प्रयास किये जाये, कम्पनी की बसों में विज्ञापन व अन्य माध्यमों से धनराशि जुटाकर।सिटी बसों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी व कम्पनी की आय के श्रोत बढ़ाने हेतु एफ0एम0 चैनलों से सम्पर्क कर उनका सिटी बसों में स्टीकर/पेटिंग के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाये, सिटी बसों में रेडियों की स्थापना करायी जाये जिससे यात्री अपनी यात्रा के दौरान एफ0एम0 के चैनलों को सुन सके, इसके बदले में एफ0एम0 चैनलों द्वारा अपने-अपने चैनल से यात्रियों की सुविधा के लिये सिटी बसों के रूट, समय व सुविधाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जायें।
1- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो जगह एलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेंगे।
2- यात्रियों से अच्छे व स्मार्ट व्यवहार हेतु चालक परिचालको का प्रशिक्षण होगा।
3- सभी स्मार्ट बस स्टोप पर बसों के लाइव लोकेशन की जानकारी का डिसप्ले होगा।
4- सभी रूट की बसों का अलग कलर कोड होगा मोबाइल app पर सभी बस स्टोप और बसों की लोकेशन देखी जा सकेगी।