सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले में रिटायर्ड फौजी राजपति यादव ने शमीम सिद्दीकी, नवाबगंज के रमेश चंद्र यादव, हंडिया के प्रमोद शर्मा, अनीस उर्फ लड्डू, मोहम्मद सैफ, कैफ, पवन और मनोज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उतरांव पुलिस ने मुकदमा लिखने के बाद विवेचना शुरू कर दी है। उतरांव निवासी रिटायर्ड फौजी का आरोप है कि शमीम सिद्दीकी खुद को हाईकोर्ट का डिप्टी रजिस्ट्रार बनकर धोखाधड़ी करता था। उससे भी हाईकोर्ट में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की। जब नौकरी नहीं मिली तो पैसा मांगना शुरू किया, लेकिन वापस नहीं दिए।

इसी दौरान पता चला कि शमीम का एक गिरोह है जो हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार लोगों से ठगी करता था। गिरोह के सदस्यों ने कई लोगों से 70 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुके हैं। पीडि़त ने पहले मामले की शिकायत उतरांव थाने में की, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो उच्चाधिकारियों से शिकायत की।

इसके बाद पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है मामला दो साल पुराना है। पीडि़त राजपति से गिरोह के कुछ आरोपितों ने जमीन दिलाने के नाम पर भी ठगी की थी। फिलहाल पुलिस का दावा है कि मामले की विवेचना में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। अभियुक्तों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।