सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार से कल तक जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी

# ## National

(www.arya-tv.com)लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। कोर्ट ने सरकार को अब तक हुई जांच की स्टेटस रिपोर्ट कल तक सौंपने का आदेश दिया है। इसके अलावा पूछा है कि जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई, वे गिरफ्तार हुए क्या? जो लोग आरोपी हैं, उनके खिलाफ जानकारी दी जाए। इससे पहले चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा कि इस पूरे मामले पर कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। उनकी अगुवाई में तीन सदस्यीय बेंच सुनवाई करेगी। अब आगे की सुनवाई कल होगी। बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में बहराइच के किसान हरि सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र समेत 15 लोगों पर हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज कराया था। उन्होंने आशीष पर किसानों को कुचलने का आरोप लगाया है।

LIVE अपडेट्स…

  • सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कल तक जांच की स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा पूछा है कि जिनके खिलाफ एफआईआर हुई, वे गिरफ्तार हुए क्या?
  • लखीमपुर हिंसा के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की अगुवाई में तीन जजों की बेंच सुनवाई कर रही है।
  • सीजेआई रमन्ना ने कहा, मंगलवार को दो वकीलों ने एक पत्र लिखा था। पत्र को जनहित याचिका के तौर पर दाखिल करने का आदेश दिया था। लेकिन कुछ खामी के कारण स्वत: संज्ञान के तौर पर रजिस्टर कर दिया है। दोनों वकीलों को बुलाया गया है।
  • केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, राहुल गांधी को मालूम नहीं कि क्या बोल रहे हैं क्या नहीं। पीड़ितों को न्याय मिलेगा, सरकार जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
  • बसपा महासचिव सतीश मिश्र लखीमपुर रवाना हो गए हैं। वे चार अक्टूबर को ही जाने वाले थे, लेकिन उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया था।
  • पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू भी लखीमपुर आ रहे हैं। पटियाला से वे करीब हजार गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना निकले हैं।
  • राज्य सरकार ने भारी दबाव के बाद बुधवार को सभी दलों के 5-5 लोगों को पीड़ित परिवारों से मिलने की अनुमति दी है।
  • वरुण गांधी ने कहा, हत्या के जरिए प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता। गिराए गए किसानों के निर्दोष खून के लिए जवाबदेही होनी चाहिए और अहंकार और क्रूरता का संदेश हर किसान के दिमाग में आने से पहले न्याय दिया जाना चाहिए।